सीजेएम ने श्रद्धानंद अनाथ आश्रम का किया औचक निरीक्षण

0
155
Shraddhanand Aanath Ashram
Shraddhanand Aanath Ashram

इशिका ठाकुर, करनाल:

करनाल के श्रद्धानंद अनाथ आश्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण जसबीर कौर

शुक्रवार को करनाल के श्रद्धानंद अनाथ आश्रम में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए दंडाधिकारी एवं विविध सेवाएं प्राधिकरण की जिला सचिव जसवीर कौर पहुंची।

बच्चों से बात करते दंडाधिकारी जसबीर कौर

सीजेएम ने आश्रम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां रह रहे सभी बच्चों से व्यवस्थाओं को लेकर बात की और उनको आ रही परेशानियों के बारे में पूछा। बच्चों ने सीजेएम को बताया कि उन्हें आश्रम में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आ रही है।

स्टोर रूम का भी निरीक्षण करते दंडाधिकारी जसबीर कौर

Shraddhanand Aanath Ashram
Shraddhanand Aanath Ashram

जसबीर कौर ने श्रद्धानंद अनाथ आश्रम के रसोई घर में जाकर खाने की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने प्रत्येक बच्चे के कक्ष में जाकर उनको प्रदान की जाने वाली सुविधाएं जैसे उचित लाइट प्रबंध एवं साफ सफाई का जायजा लिया। सीजेएम ने बच्चों से उनकी दिनचर्या के बारे में जाना बच्चों को दी जाने वाली एवं स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया।

श्रद्धानंद अनाथ आश्रम ट्रस्ट के शास्त्री ने सीजेएम के समक्ष जानकारी देते हुए बताया कि अभी यहां पर 84 बच्चे रह रहे हैं जिसमें से लड़कों की संख्या 41 और लड़कियों की संख्या 43 है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2022 में यहां पर रसोई का आदि आधुनिकरण किया गया है और बच्चों के लिए खाना बनाने के लिए आधुनिक मशीनें लगाई गई है सभी बच्चों के लिए समय पर स्कूल या कॉलेज जाने की व्यवस्था कराई गई और समय-समय पर बच्चों के लिए रंगोली भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाता है तथा हर तीसरे महीने में एक मेडिकल चेकअप भी कराया जाता है ताकि बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जाना जा सके।

यह भी पढ़ें : बच्चों को ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन से बचाने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की वीसी

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थपथपाई कैथल भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच की पीठ 

यह भी पढ़ें :  राहुल गांधी ने नहीं भाजपा नेताओं ने देश की छवि धूमिल की : कुमारी शैलजा

Connect With Us: Twitter Facebook