Shraddha Kapoor Spotted at Nikhil Dwivedi’s Office for Meeting

0
444
Shraddha Kapoor Spotted at Nikhil Dwivedi's Office for Meeting

Shraddha Kapoor Spotted at Nikhil Dwivedi’s Office for Meeting

आज समाज डिजिटल, मुंबई
श्रद्धा कपूर हिन्‍दी फिल्‍मों की अभिनेत्री और गायक हैं जो कि बॉलीवुड फिल्‍मों में काम करती हैं। वे आज के समय की शीर्ष अभिनेत्रियों में से ए‍क हैं। श्रद्धा कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘तीन पत्‍ती’ से की थी। फिल्‍म तो ज्‍यादा नहीं चली लेकिन श्रद्धा के अभिनय को सराहा गया और उन्‍हें नवोदित अभिनेत्री के तौर पर फिल्‍मफेयर अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया।

इसके बाद वे फिल्‍म ‘लव का दि एंड’ में दिखाई दीं लेकिन फिल्‍म ‘आशिकी 2’ ने उन्‍हें फिल्‍म इंडस्‍ट्री में असली पहचान दिलाई और फिल्‍म को हर तरफ से सराहा गया। इसके बाद तो उनके करियर में सब कुछ अच्‍‍‍छा ही होता गया और उन्‍होंने एक विलन, हैदर, एबीसीडी 2, बागी, अ फ्लाइंग जेट, हाफ गर्लफ्रैंड, और स्‍त्री जैसी कई हिट फिल्‍में की हैं। श्रद्धा कपूर को हाल ही में मीटिंग के लिए निखिल द्विवेदी के ऑफिस में नजर आईं। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : फिल्म आदिपुरुष को लेकर फैंस को लगा झटका Releasing Date Film Adipurush

Connect With Us : Twitter Facebook