Shraddha Kapoor Birthday: फोन वॉलपेपर से खुला बड़ा राज ! राहुल मोदी संग रिश्ते पर लगी मुहर?
आज समाज, नई दिल्ली: Shraddha Kapoor Birthday: बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी शानदार फिल्मों और स्टनिंग लुक्स से फैंस का दिल जीतने वाली श्रद्धा, इस बार अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। लंबे समय से उनके और स्क्रिप्ट राइटर राहुल मोदी के रिलेशनशिप की चर्चा हो रही थी, लेकिन अब उनके फोन के वॉलपेपर ने सब कुछ साफ कर दिया है।
बता दें श्रद्धा कपूर ने अब तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके फोन का वॉलपेपर, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और राहुल मोदी के साथ दिखना – इसको लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। फैंस मान रहे हैं कि श्रद्धा और राहुल के बीच कुछ खास चल रहा है।
राहुल मोदी की रोमांटिक तस्वीर
श्रद्धा कपूर को मुंबई में अपने जन्मदिन पर स्पॉट किया गया, जहां पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान जैसे ही उन्होंने अपना फोन उठाया, गलती से पावर बटन दब गया और उनकी स्क्रीन ऑन हो गई। तभी फैंस को दिखा कि श्रद्धा के फोन के वॉलपेपर पर उनकी और राहुल मोदी की रोमांटिक तस्वीर लगी थी, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे थे।
दोनों के रिश्ते की खबरें उड़ने लगीं
श्रद्धा और राहुल की मुलाकात फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के सेट पर हुई थी। राहुल लव रंजन की टीम के स्क्रिप्ट राइटर हैं और इसी फिल्म के सह-लेखक भी थे। फिल्म के बाद से ही दोनों के रिश्ते की खबरें उड़ने लगीं।
हालांकि, बीच में ब्रेकअप की अफवाहें भी आई थीं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस को राहुल मोदी के साथ एक शादी में भी देखा गया, जिससे फैंस को यकीन हो गया कि ये रिश्ता सिर्फ अफवाह नहीं बल्कि सच्चाई है।
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.