Shraddha Aftab Case : जंगल से 13 हडि्डयां बरामद, लेकिन यह कहना मुश्किल कि इंसान की है या जानवर की, पुलिस को लगातार उलझा रहा आफताब

0
555
Shraddha Aftab Case

आज समाज डिजिटल, Shraddha Aftab Case : श्रद्धा वॉकर मर्डर केस गुत्थी सुलझने की बजाय और उलझती नजर आ रही है। इसका कारण है आफताब की होशियारी। वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है। अब तक उसके कई झूठ सामने आ चुके हैं। आफताब की कोर्ट में पेशी से पहले पुलिस के लिए अभी भी यह साबितन करना बहुत मुश्किल हो रहा है कि श्रद्धा की हत्या हो चुकी है। क्योंकि आफताब ने इस शातिराना तरीके से हत्या की है कि पुलिस के लिए अदालत में इस हत्या को साबित करना बड़ी चुनौती है। पुलिस के मुताबिक, आफताब को श्रद्धा को मारने का अफसोस नहीं है और वह सलाखों के पीछे भी चैन से सो रहा है। 

हड्डियाें की जांच में जुटी फोरेंसिक टीम 

दिल्ली पुलिस ने आज महरौली के जंगल से 13 हड्डियां बरामद की हैं। हालांकि अभी इनकी जांच होनी बाकी है कि ये हडि्डयां श्रद्धा की ही हैं या किसी और की। वहीं  फोरेंसिक टीम को भी आफताब के किचन से कुछ ब्लड स्टेन मिले हैं। इन हड्डियां और खून के निशान की जांच फोरेंसिक टीम करेगी। पुलिस को उम्मीद है कि आफताब के फ्लैट के किचन और बाथरुम की ड्रेनेज लाइन से कुछ ना कुछ ऐसे सबूत ज़रूर मिलेंगे, जिससे ये साफ हो जाएगा कि श्रद्धा वॉल्कर का कत्ल हो चुका है।

जानकारी के मुताबिक जंगल में से कुछ हड्डियां मिलीं तो कुछ नालों से निकाली गईं है। हालांकि इन हड्डियों को नंगी आंखों से देख कर ये कह पाना मुश्किल है कि हड्डियां इंसान की हैं या जानवर की। फिलहाल  सभी हड्डियां फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी जा चुकी हैं। इसीलिए पुलिस भी पुख्ता तौर पर कुछ कहने की बजाय हड्डियों की फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है।जबकि लाश के बाकी टुकड़ों की तलाश महरौली के जंगलों में अब भी जारी है। पुलिस की टीम आफताब को लेकर अब तक कई बार जंगलों की खाक छान चुकी है। 

कल खत्म हो जाएगी आफताब की पुलिस रिमांड

श्रद्धा का बेरहमी से कत्ल (Shraddha Walker Murder) करने वाले आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस रिमांड 18 नवम्बर तक है। वह अभी दिल्ली के महरौली पुलिस स्टेशन में बंद है। पुलिस अफसरों की एक टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है। 4 दिन तक हिरासत में रहने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं लगा है। फिलहाल दिल्ली पुलिस के पास एक और दिन की मोहलत है।

अदालत ने दी नार्को टेस्ट की इजाजत (Shraddha Aftab Case)

पुलिस को भी इस बात का अहसास है, इसीलिए अब पुलिस आफताब की जुबान की बजाय उसके दिमाग से कत्ल का राज बाहर निकलवाना चाहती है. इस बीच अदालत ने आफताब के नार्को टेस्ट की इजाजत भी दे दी है. हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक अच्छी खबर ये है कि आफताब की निशानदेही पर महरौली के जंगलों और नालों से अब तक कुल 13 हड्डियां बरामद की गई हैं, जो हड्डियां बरामद हुई हैं वो सभी शरीर के पिछले हिस्से की हैं. खास कर री़ढ़ की हड्डी के निचले हिस्से की। 

बैन्जीन नाम के केमिकल से भी नहीं पता लगा खून के धब्बों का

कत्ल (Shraddha Walker Murder) के बाद आफताब ने इतनी होशियारी से काम किया कि जानकार आप हैरान रह जाएंगे। आफताब ने शव के 35 टुकड़े किए थे लेकिन दिल्ली पुलिस हैरान है कि घर में खून का कोई धब्बा ही नहीं मिल रहा। आफताब ने पूरी तरह पक्का किया कि बिस्तर से कोई सबूत न मिले। दरअसल, खून के धब्बों को ढूंढने के लिए क्राइम सीन पर बैन्जीन नामक केमिकल फेंका जाता है. इससे जहां भी खून गिरा होता है, वह जगह लाल हो जाती है। आफताब को इस पुलिस प्रोसेस का पता था, इसलिए उसने ऐसे केमिकल का इस्तेमाल खून साफ करने के लिए किया, जिस पर बैन्जीन बेअसर है।

Delhi Murder

फ्रिज से नमूने लिए, कपड़े व चादर जब्त

फोरेंसिक टीम ने उस फ्रिज से कई नमूने उठाए हैं जहां आफताब ने करीब 20 दिनों तक श्रद्धा की लाश के टुकडे रखे थे। हालांकि आफताब  ने उस फ्रिज को कई बार केमिकल से धोया और साफ किया। लेकिन फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक कई बार साफ सफाई या केमिकल से धुलाई के बावजूद कोई ना कोई निशान या सबूत रह ही जाता है. इसी उम्मीद में फ्रिज के कुछ नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इनके अलावा फोरेंसिक टीम की सलाह पर दिल्ली पुलिस ने आफताब के घर से उसके कुछ कपड़े और चादर भी जब्त किए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

श्रद्धा के कपड़े कहां फेंके आफताब ने

छानबीन के दौरान पुलिस को श्रद्धा के जो कपड़े मिले हैं वो सारे कपड़े धुले धुलाए हैं। आफताब ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि कत्ल के बाद लाश के टुकड़े करने के लिए उसने श्रद्धा के कपड़े उतार लिए थे। फिर उन कपड़ों को दो दिन बाद एक पॉलीथिन में डाल कर घर के करीब ही कूड़े की एक गाड़ी में डाल दिया था। पुलिस की एक टीम उस कूड़ा गाड़ी को भी तलाश रही है।

बाथरूम में 2 दिन तक काटता रहा श्रद्धा का शव

आफताब ने पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा की लाश के टुकड़े पूरे दो दिनों तक घर के बाथरूम में किए थे। जब वो लाश के टुकड़े करता था, तब नल और शावर दोनों खोल देता था. ताकि पानी की मदद से लाश के छोटे-मोटे टुकड़े या खून पानी के बहाव के साथ नाली में चलें जाएं।

Shraddha Murder Case

पुलिस के मुताबिक शायद इसी कारण उस फ्लैट का पानी का बिल भी ज्यादा आया है। वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक आफताब के घर के बाथरूम की नाली, नाली की पाइप और जिस जगह ये नाली जाकर बड़े नालों में मिलती है, उनकी जांच करने पर लाश के कुछ ना कुछ टुकड़े जरूर मिलेंगे। भले ही वो टुकडे बहुत छोटे हों। इसीलिए फॉरेंसिक टीम आफताब के बाथरूम से निकलनेवाली नाली और उसके पूरे ड्रेनेज सिस्टम की भी जांच करने जा रही है।

नाली से भी मिल सकते हैं कुछ सबूत

फोरेंसिक टीम का मानना है कि आफताब बेशक लाशों के टुकडों को लेकर पुलिस को गुमराह कर रहा हो लेकिन अगर उसने घर के बाथरूम में ही श्रद्धा की लाश के टुकड़े किए हैं तो नाली की जांच करने पर क्लीयर हाे जाएगा। आफताब के मुताबिक उसने श्रद्धा का कत्ल 18 मई की रात को किया था. जबकि लाश के टुकडे 19 और 20 मई को किए।  20 मई को लाश के टुकड़े करने के दौरान आरी से उसके हाथ पर भी चोट आ गई थी। हाथ से खून निकलने लगा था. इसी के बाद वो हाथ दिखाने डॉक्टर के पास गया था।

कई और लड़कियां आई उसी फ्लैट में, पुलिस कर रही तलाश

श्रद्धा की हत्या (Shraddha Walker Murder) करने के बाद भी आफताब फ्लैट पर किसी महिला दोस्त को लेकर आया था। वो पहले भी श्रद्धा की गैरमौजूदगी में ऐसा करता था। इस वजह से दोनों के बीच झगड़े भी होते थे। पुलिस इन लड़कियों की भी तलाश कर रही है। आफताब ने ये भी बताया कि उसने श्रद्धा का मोबाइल मुंबई में कहीं फेंका है। इस केस में श्रद्धा का मोबाइल एक अहम सबूत साबित होगा लेकिन मोबाइल से पहले पुलिस लाशों के टुकडों को ढूंढ कर पहले ये पुख्ता कर लेना चाहती है कि कत्ल सचमुच श्रद्धा का ही हुआ है।

ये भी पढ़ें : Aftab and Shraddha Case : आरी से काटा, 35 टुकड़ें किए, बदबू न आए इसलिए लाया फ्रिज, रोज लगाता अगरबती

ये भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड सुनने में जिनना खौफनाक, असल में उससे कहीं ज्यादा झकझोरने वाला, कमजोर दिल वाले न पढ़ें इस खबर को

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 Retention List : जानिए किस टीम से कौन सा खिलाड़ी हुआ बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook