Panchkula News: होने वाली पत्नी के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो दिखा ससुलारियों से मांगे 30 लाख

0
235
होने वाली पत्नी के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो दिखा ससुलारियों से मांगे 30 लाख
होने वाली पत्नी के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो दिखा ससुलारियों से मांगे 30 लाख

Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: पहले प्यार हुआ, फिर प्यार का इजहार और बात शादी तक पहुंच गई। सगाई भी हो गई, लेकिन प्यार परवान चढ़ने यानी शादी से पहले ही मंगेतर का ईमान डोल गया। वह पैसों के लिए होने वाली पत्नी को ब्लैकमेल करने लगा। मंगेतर के पास युवती के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो थे, जिन्हें दिखाकर वह ससुरालियों से 30 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था। मंगतेर की तरफ से आपत्तिजनक फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल कर 30 लाख रुपए मांगने के मामले में पंचकूला साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर-12 साइबर पुलिस ने पंचकूला निवासी युवती के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी मंगेतर ने अपनी होने वाली पत्नी और उसके परिजनों से फोटो और वीडियो डीलिट करने के बदले 30 लाख रुपये देने को कहा। परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस के अनुसार, युवती के पिता ने शिकायत में बताया कि उनकी बेटी कनाडा में पढ़ती थी। वहां उसकी पंजाब निवासी लड़के से जान पहचान हुई। दोनों ने शादी करने का फैसला किया। दोनों के परिवार के लोग मिले और उसके बाद सगाई हुई। आरोपी मंगेतर ने होने वाली पत्नी के मोबाइल में एक ऐसा एप इंस्टॉल कर दिया, जिससे वह अपनी मंगेतर (युवती) की हर जानकारी उसके पास पहुंच जाती थी। आरोपी की हरकत यहीं नहीं रुकी उसने युवती को फॉलो करने के लिए अपने दोस्तों को उसके पीछे भेजता था। इससे परेशान होकर युवती ने अपने परिजनों को सारी बात बताई। इसके बाद रिश्ता खत्म करने का निर्णय लिया गया। आरोपी मंगेतर ने युवती और उसके परिजनों से एक बार मिलने का दबाव बनाया। वे मिलने के लिए तैयार हो गए। वहां पर आरोपी ने युवती के पिता को वीडियो और फोटो दिखाकर कहा कि अगर शादी कैंसिल की तो वीडियो और फोटो वायरल कर देगा। आरोपी उनसे डीलिट करने के बदले में 30 लाख रुपये देने का दबाव बनाया। इसके बाद पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई।