Gurugram News: गुरुग्राम में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप केस में अस्पताल को शोकॉज नोटिस जारी

0
86
Gurugram News: गुरुग्राम में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप केस में अस्पताल को शोकॉज नोटिस जारी
Gurugram News: गुरुग्राम में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप केस में अस्पताल को शोकॉज नोटिस जारी

5 दिन के अंदर देना होगा जवाब
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में बंगाल की एयर होस्टेस से डिजिटल रेप केस में सिविल सर्जन एवं सह संयोजक जिला पंजीकरण प्राधिकरण डॉ. अलका सिंह ने अस्पताल को शोकॉज नोटिस जारी किया है। अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को शोकॉज नोटिस का जवाब 5 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। नोटिस में अस्पताल प्रबंधन से पूछा गया कि क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट्स एक्ट के तहत एयर होस्टेस की प्राइवेसी और गरिमा को ध्यान रखा गया या नहीं।

एयर होस्टेस की जांच के दौरान महिला की मौजूदगी सुनिश्चित की गई थी या नहीं। साथ ही कहा गया है कि लगता है कि अस्पताल ने दोनों ही जरूरी नियमों का सही से पालन नहीं किया है। अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट बताएं कि यह चूक कैसे हुई?

एयर होस्टेस ने डिजिटल रेप की दी थी शिकायत

बता दें कि 14 अप्रैल को बंगाल की रहने वाली एक एयर होस्टेस ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी थी कि मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान उसका डिजिटल रेप किया गया है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच करते हुए बिहार के रहने वाले एक आरोपी दीपक को पकड़ा था। जांच में पता चला कि आरोपी पोर्न एडिक्ट था। उसने पोर्न देखकर अस्पताल में वेंटिलेटर पर लेटी एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट्स से छेड़छाड़ की।

ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई थी बंगाल की एक एयर होस्टेस, पानी में डूबने से तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया भर्ती

बंगाल की एक एयर होस्टेस एयरलाइंस कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई थी। ट्रेनिंग के दौरान एकेडमी में पानी में डूबने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। 5 अप्रैल को उसे गुरुग्राम के एक अस्पताल लाया गया। 6 अप्रैल को रात करीब 9 बजे 2 नर्सों ने उसके कपड़े और चादर बदली। उसी वक्त आरोपी टेक्नीशियन दीपक कमरे में आया।

वेस्टबैंड पूछने के बहाने की छेड़छाड़

आरोपी ने नर्स से एयर होस्टेस के वेस्टबैंड (कमरबंद) का साइज पूछा। नर्स कुछ बता पाती, उससे पहले ही आरोपी ने कहा कि वह खुद इसकी जांच करेगा। उसने चादर के अंदर अपना हाथ डाला। इसके बाद एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की। फिर एयर होस्टेस को नाक तक चादर ओढ़ाई और इसके बाद वह चला गया।

डिस्चार्ज होने पर पति को बताई आपबीती

तब एक नर्स अंदर आई तो उसने खून देखकर पूछा कि अभी तो चादर बदली थी। तब दूसरी नर्स ने कहा कि शायद पीरियड्स शुरू हो गए होंगे। 13 अप्रैल को एयर होस्टेस अस्पताल से डिस्चार्ज हुई। उसने पति को सारी बात बताई। जिसके अगले दिन 14 अप्रैल को गुरुग्राम पुलिस को शिकायत देकर एफआईआर कराई।

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने बिजली निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को दोबारा किया सस्पेंड

ये भी पढ़ें : चरखी दादरी में सेना का रिटायर्ड कर्नल 22 लाख रुपए की रिश्वत लेता गिरफ्तार