आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शहर की वधावा राम कॉलोनी में पड़ोस के रहने वाले अपराधिक किस्म के व्यक्ति ने सिलाई सेंटर संचालक व उसके दोस्त पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। मगर आरोपियों ने वारदात के दौरान 2600 रुपए की नकदी भी लूट ली। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ लूट, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांजापति बेचने से मना किया तो मारपीट शुरू कर दी
पुलिस को दी शिकायत में राजकुमार ने बताया कि वह राधा एंक्लेव वधावा राम कॉलोनी का रहने वाला है। रविवार शाम 5 बजे वह कॉलोनी में अपने सिलाई सेंटर के बाहर खड़ा था। सेंटर के सामने गोलू वर्मा नाम के शख्स की दुकान व मकान हैं। जो बीच गली में खड़े होकर गाली गलौज कर रहा था व मादक पदार्थ गांजापति बेच रहा था। जिसको राजकुमार ने ऐसा करने से मना किया, इसी बात से आरोपी गोलू तैश में आ गया और उसने राजकुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी।
बदमाश मौके पर बुलेट बाइक छोड़कर फरार हो गए
मारपीट के दौरान उसने उसकी 2600 रुपए की नकदी भी लूट ली। राजकुमार ने मामले की शिकायत डायल 112 पर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए। रात 8:30 बजे आरोपी 10-15 युवकों के साथ लाठी-डंडों व पिस्तौल से लैस होकर वहां आया। आरोपी ने राजकुमार की तरफ 2 गोलियां भी चलाई। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया। आरोपियों में प्रदीप, कुंडू व धीरज भी शामिल थे। बदमाश मौके पर बुलेट बाइक छोड़कर फरार हो गए।
बीच-बचाव करने वाले शख्स के घर भी दागी गोलियां
राजकुमार ने बताया कि शाम 5 बजे जब आरोपियों ने उसके साथ झगड़ा किया था, उस दौरान उसके साथ कॉलोनी का ही मनदीप नाम का युवक भी खड़ा था। मनदीप ने इस झगड़े में बीच-बचाव करने का प्रयास किया था। आरोपियों ने उसे भी देख लेने की धमकी दी थी। देर रात करीब 12 बजे आरोपी मनदीप के घर पिछली दीवार पर सीढ़ी लगाकर दाखिल हुए। जैसे ही घर में करीब 12 लोग घुसे, तो घर में मौजूद पालतू कुत्ते ने भोकना शुरू कर दिया। जिससे मनदीप की आंख खुल गई। हड़बड़ाहट में आरोपियों ने उसके घर की दीवार पर गोली दागी। अपने बचाव में मनदीप ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से दो फायर आरोपियों की तरफ किए, मगर दोनों तरफ हुई गोलीबारी में किसी को भी गोली नहीं लगी। पुलिस ने मनदीप के घर से एक खाली खोल बरामद किया है।
अपराधिक प्रवृत्ति के हैं आरोपी
राजकुमार का कहना है कि आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। जिन पर पहले भी लूट समेत कई संगीन आरोपों में मुकदमा दर्ज है। हाल ही में आरोपी गोलू जेल से बाहर आया हैं। उसने कुछ ही समय पहले अपनी सास के साथ मारपीट की थी। जिस दौरान सास को गंभीर चोटे आई थी। अब आरोपी सास से समझौता करने की एवज में राजकुमार से डेढ़ लाख रुपए की मांग करता है। आरोप है कि आरोपी ने कल भी वारदात के दौरान रुपए मांगे थे।
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji
यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself