चाचा को फंसानेके लिए खुद पर चलवाईगोली, मुन्नवर राना के बेटे की तलाश

0
583

देश में शायरी के क्षेत्र में जाना-माना नाम मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे की तलाश पुलिस कर रही है। राना के बेटेतबरेज राना को खुद पर ही गोली चलवाने के मामले में पुलिस तलाश रही है। दरअसल शुक्रवार को पुलिस की ओर से खुलासा किया कि तबरेज ने अपने चाचा को फंसानेके लिए खुद पर आपराधि प्रवृति के लोगों से कह कर गोली चलवाई। यह साजिश तबरेज ने अपने चाचाओंको फंसाने एसपी श्लोक कुमार ने मीडिया को बताया कि तबरेज ने आपराधिक रिकॉर्ड वाले युवकों से खुद पर गोली चलवाई थी । यह साजिश जमीन के विवाद में चाचाओं को फंसाने के लिए रची गई थी। यह सिलसिले में 4 लोगों को किया गिरफ्तार है। तबरेज की खोज मेंपुलिस उ सके घर पहुंची लेकिन उसके घर पर वह नहीं मिला। वहीं दूसरी ओर मुनव्वर की बेटी सुमैया नेकहा कि पुलिस ने बदतमीजी की। सुमैया ने कहा कि घर की बेटियों के साथ पुलिस धक्का मुक्की की। मोबाइल छीन लिए।