shot dead: मक्खन सिंह की पेट्रोल पंप पर गोलियां मारकर हत्या 

0
384
shot dead
आज समाज डिजिटल, नवांशहरः
shot dead: गांव कंग रांहो के युवक मक्खन सिंह की मलपुर पैट्रोल पंप पर गोलियां मारकर हत्या  कर दी गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गांव कंग थाना राहों के निवासी मक्खन सिंह घरेलू कामकाज निपटाने के लिए 6 बजे के करीब राहू फ्लोर मुख्य मार्ग पर गांव मल्लपुर पर स्थित पैट्रोल पम्प पर अपनी स्कूटरी में टेल दिलवाने के लिए पहुंचे ।जैसे ही उन्होंने अपनी स्कूटी में तेल डलवाने 6 उसी समय 1 सफारी में आई 10 लोगों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई।

मामले की जांच कर रही पुलिस shot dead

नवांशहर  के डीएसपी दविंदर तथा रांहो थाने की पुलिस टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर से मिली जानकारी के मुताबकि करीब 6 बजे के करीब मक्खन सिंह पर मलपुर पेट्रोल पंप पर हमला हुआ । पुलिस ने मृतक मख़न सिंह  के शव को कब्जे में लेकर उसके शव को नवांशहर के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पूंहचा दिया है । पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हमलावरों की पहचान के लिए जानकारियां जुटानी शुरू कर दी है इसके अलावे फिंगरप्रिंट टीम की मदद भी ली जा रही है । मृतक मक्खन सिंह के 10 साल की उम्र के बेटा बेटी है।