सुमन, तोशाम :
सागवान गांव की छात्राओं ने अपने रूट पर रोडवेज बसों की कमी के कारण होने वाली समस्या के समाधान के लिए वीरवार को बस स्टैंड इंचार्ज को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कहा कि सुबह कालेज के समय पर गांव में कोई बस नहीं आती। न ही वापसी के समय परिवहन की कोई सुविधा है। छात्राओं ने कहा कि बसों की सुविधा न होने के कारण सुबह कालेज देरी से पहुंचती हैं वहीं घर लौटते समय भी काफी देर हो जाती है। छात्रा मुकेश ने बताया कि इस सम्बंध में प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन समाधान नहीं हो रहा।
रोडवेज विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्राओं ने कहा कि उनके रूट पर सुबह स्कूल-कालेज के टाइम पर बस चलनी चाहिए ताकि सभी विद्यार्थी समय पर अपने शिक्षण संस्थानों तक पहुंच सकें। छात्राओं ने कहा कि सबसे ज्यादा समस्या छात्राओं को करनी पड़ती है। छात्राओं ने कहा कि बेटी पढ़ाओ की बात करने वाली सरकार को इस रूट पर बेटियों की शिक्षा के लिए बस चलाने की बात पर भी ध्यान देना चाहिए। छात्राओं ने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री छात्राओं को सुविधाएं देने की बात करते हैं। बस सुविधा भी उनमें से एक है। मुख्यमंत्री इस ओर ध्यान दें ताकि छात्राओं को परेशानी न हो। इस मौके पर ज्योति, निशा, आरती, पिंकी, सोनिया, चंचल , सोनिया, सोनू, मुकेश आदि मौजूद थी। इस बारे में टीएम भरत सिंह ने बताया कि सागवान में बस जा रही है। छात्राओं ने डिमांड रखी है जिस पर विचार किया जाएगा।