Haryana News: हरियाणा में डाक्टरों की कमी को किया जाएगा दूर

0
79
Haryana News: हरियाणा में डाक्टरों की कमी को किया जाएगा दूर
Haryana News: हरियाणा में डाक्टरों की कमी को किया जाएगा दूर

जल्द जारी होगी सीएमओ की लिस्ट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने की दिशा में भाजपा सरकार लगातार कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। इसी लिए सरकार प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने में लगी है। जल्द ही डॉक्टरों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी यानी सीएमओ का पद भी जल्द ही भर सकता है।

इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव सक्रिय हो गई हैं। वहीं आरती राव के अपने गृह क्षेत्र महेंद्रगढ़ में एक अच्छे व इमानदार सीएमओ की तलाश में हैं। जिसके कारण सीएमओ की लिस्ट आने में थोड़ा समय भी लग रहा है। आरती सिंह राव के नजदीकी रहने वाले लोगों की माने तो जल्द ही सीएमओ व एसएमओ की लिस्ट आएगी। जिसके बाद पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी

कमियां पूरा करने में लगी स्वास्थ्य मंत्री आरती राव

हेल्थ डिपार्टमेंट में कई दिनों से डाक्टरों का टोटा बना हुआ है। यहां तक की सात जिलो में सीएमओ के पद भी रिक्त हैं। नायब सैनी की नई सरकार के गठन के बाद अटेली विधानसभा से विधायक एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती सिंह राव को हेल्थ मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसके बाद से आरती राव हेल्थ डिपार्टमेंट की कमियां पूरा करने में लगी हैं।

इसी के तहत करीब दो माह पूर्व हेल्थ डिपार्टमेंट में रिक्त 777 सीनियर मेडिकल आफिसर के लिए परीक्षा हुई तथा इनका रिजल्ट भी जल्दी निकाल दिया गया, मगर इनकी नियुक्ति अभी अटकी हुई है। अनुमान है कि इनकी नियुक्ति भी जल्द ही इनके स्थानों पर हो जाएगी। जिसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट में डाक्टरों की कमी दूर हो जाएगी।

सात जिलों में स्थायी सीएमओ नहीं

प्रदेश के सात जिलों में स्थायी सीएमओ नहीं हैं। इनमें महेंद्रगढ़ जिला के अलावा झज्जर, कुरूक्षेत्र, जींद, दादरी, फतेहाबाद व गुरुग्राम जिला शामिल हैं। इनमें अधिकांश दक्षिणी हरियाणा के जिले हैं। इन जिलों में दूसरे जिलों के सीएमओ अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए हैं।

ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस से सोनीपत में शुरू होगी ई-बस सेवा