आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Short Height Dressing Tips: बहुत सारी लड़कियां अपनी कम हाइट की वजह से परेशान रहती है। उन्हें नहीं समझ आता कि कैसे कपड़े चुने की लंबाई कम ना लगे। कपड़ों का सीधा असर हमारी पर्सनैलिटी पर दिखता है।क्योंकि आजकल पर्सनैलिटी इतनी ज्यादा देखी जा रही है । college हो या जॉब सबसे पहले इंसान की पर्सनैलिटी को ज्यादा देखा जा रहा है। अगर आप फैशन के साथ अपडेट रहना चाहती हैं पर अपनी कम हाइट के कारण दुविधा महसूस करती हैं।
तो अब परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है। चलिए जानें कि किस तरह के कपड़े पहनकर आप छोटी नहीं नजर आएंगी और आपका लुक बिल्कुल परफेक्ट दिखेगा।
Read Also : योजना के तहत किसानों को वितरित की फसल बीमा पॉलिसी,स्कीम के तहत 9 फसलों को किया गया है अधिसूचित PM Fasal Bima Yojana
वर्टिकल स्ट्राइप वाली ड्रेसेज़ (Short Height Dressing Tips in Hindi)
जिन लड़कियों की हाइट कम होती है, उन्हें वर्टिकल स्ट्राइप वाली ड्रेसेज़, पैंट्स, जीन्स, स्लिट्स और स्कर्ट्स पहननी चाहिए। सर्दियों में इनके साथ ओपन वाले स्ट्रेट कार्डिगन या जैकेट कैरी कर सकती हैं। इससे आपका कद लंबा नज़र आएगा और आप फैशनेबल भी नज़र आएंगी।
काले रंग की स्लिम फिट जींस (Dresses for Short Girls)
इसे पहनने से पैर पतले और लंबे दिखते हैं। वहीं इस तरह की जींस के साथ हाई हील्स ट्राई करें। ब्लैक रंग की स्लिम फिट जींस को कम हाइट की लड़कियों को जरूर ट्राई करनी चाहिए।इससे पहनकर हाइट कम नहीं लगेगी। खास मौके के लिए इस तरह के लुक को जरुर ट्राई करें।
नैरो डिजाइन का बॉटम (Dresses for Girls of Short Height)
नैरो डिजाइन का बॉटम आपकी हाइट को ज्यादा दिखाने में मदद करेगा। अगर आप कुर्ता पहनना पसंद हैं तो हमेशा बॉटम वियर के लिए नैरो डिजाइन ही चुनें। जैसे कि इन दिनों पलाजो और पैंट्स की कई सारी वैराइटी आती है।
वी शेप वाली नेक शर्ट (Short Height Dressing Tips)
कम हाइट वाली गर्ल्स को वी शेप नेक वाली शर्ट, टॉप या टी शर्ट को क्रॉप्ड डार्क कलर जैकेट और फिटिंग वाली जीन्स के साथ पेयर करना चाहिए। इससे उनका कद ज्यादा नज़र आएगा।
अनारकली सूट (Short Height Girls)
लंबे कुर्ते को आप चूड़ीदार पजामी के साथ पेयर करें। अगर आप किसी अवसर पर अनारकली सूट पहनना चाहती हैं तो वी नेक कुर्ता ज्यादा सूट करेगा।
Read Also : Skin Care Tips: छिन गया है चेहरे का निखार तो अपनाएं ये घरेलू उपाय मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा
Connect With Us : TwitterFacebook