Aaj Samaj (आज समाज),Short Film – Say No To Narcotics, पानीपत : आई. बी. महाविद्यालय में निदेशक उच्चतर शिक्षा हरियाणा के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को एक लघु फिल्म दिखाई गयी, जिसका शीर्षक “से नो टू नारकोटिक्स” था। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें समाज के लोगों को नारकोटिक्स के बुरे प्रभाव के बारे में जागरूक करना चाहिए और इस फिल्म की स्क्रीनिंग भी समाज में जागरूकता आंदोलन का एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। लाइब्रेरियन डॉ प्रवीन कुमार ने बताया कि विद्यार्थी हमारे देश का भविष्य है और विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन जीना चाहिए, जिससे कि स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सके। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि यह फिल्म हमारे कॉलेज की वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है। इस अवसर पर डॉ अर्पणा गर्ग, डॉ. निधि, प्रो. खुशबू, प्रो. पूजा, प्रो. रुचिका, प्रो. अंशिका, प्रो. जागृति, प्रो. निशा, प्रो. रितिका, मि. टिंकू आदि मौजूद रहे।