जगदीश, नवांशहर:
बंगा में नवांशहर मार्ग पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने सोढ़ी एप्पल वल्र्ड शॉप में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों रुपये के मोवायल फोन व मोवायल एकसेसरी जल कर राख होने से भारी नुक्सान हो गया है।शॉप में एसी, बिजली के उपकरण , कैमरे डीबीटी एक्सैसरी कम्प्यूटर लैपटॉप तथा सीपीयू समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा दुकान के मालिक लव सिंह तथा उनके पिता कुलजिंदरजीत सिंह सोढी ने बताया कि दुकान में रखे एप्पल के सभी फोन जलकर राख हो गए। जिसके चलते दुकान में लगभग 20 से 25 लाख का नुक्सान हुआ।
सुबह साढ़े 3 बजे धुआं उठता देख किसी ने बताया कि दुकान में आग लगी है
दुकान के मालिक लाभ सिंह सोढी के पिता कुलजिंदरजीत सिंह सोढी ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े 3 बजे के करीब किसी ने उनके घर आकर बताया कि उनकी दुकान के बाहर बताया कि उनकी दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा जब वह अपने पुत्र के साथ दुकान पर पहुंचकर शटर खोला तो एकदम आग की लपटें निकल आई। तत्काल नवांशहर में फायर ब्रिगेड को फोन किया गया तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग को बुझाया।
बिजली बोर्ड को दी सूचना उन्होंने आकर कनैक्शन काटा
कुलज़िंदरजीत सिंह सोढी ने बताया कि आग लगने की घटना की जानकारी उन्होंने पास ही बिजली बोर्ड के कार्यालय में जी जिस पर वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने आकर तत्काल बिजली की सप्लाई काट दी। गौरतलब है कि कुलजिंदरजीत सिंह सोढी का घर दुकान से थोड़ी दूर पर गुरुनानक नगर में है। उन्होंने बताया कि कल शाम को वह दुकान बंद करके गए थे तथा दुकान में सभी उपकरण बंद किए थे। दुकान में कैमरे चलते है जिसके चलते व पावर ऑफ नहीं करते।
ये भी पढ़ें : जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
ये भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद दामाद की की हत्या चार के खिलाफ मामला दर्ज