किराया नहीं देने वालों की दुकानें होंगी सील, 50 को नोटिस : Shops Will Be Sealed If Rent Is Not Paid

0
700
Shops Will Be Sealed If Rent Is Not Paid
Shops Will Be Sealed If Rent Is Not Paid

प्रवीण वालिया, करनाल:
Shops Will Be Sealed If Rent Is Not Paid : वर्षों से नगर निगम की दुकानों का किराया न चुकाने वाले दुकानदारों के खिलाफ दुकाने सील करने जैसी कार्रवाई के लिए नगर निगम सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। निगम आयुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल नगर निगम की ओर से ऐसे 50 दुकानदारों को किराया चुकाने के नोटिस दे दिए हैं, जिनकी तरफ लाखों का किराया बकाया है।

नोटिस के बाद सात दुकानदारों ने किराया चुकाया Shops Will Be Sealed If Rent Is Not Paid

उन्होंने बताया कि नोटिस सर्व होने के बाद 7 दुकानदारों ने नगर निगम में आकर दुकानों का किराया चुका दिया, लेकिन 43 ने अभी किराया चुकाने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब सप्ताहिक नोटिस के बाद इनकी दुकाने सील करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए तैयारी कर ली गई है और उपायुक्त करनाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के लिए अनुरोध पत्र भेज दिया गया है।

किराया है निगम की आय का साधन Shops Will Be Sealed If Rent Is Not Paid

निगमायुक्त ने आगे बताया कि नगर निगम एक स्थानीय निकाय है। दुकानों का किराया, प्रॉपर्टी टैक्स दुकानों विकास शुल्क जैसे स्त्रोतों से निगम की आय होती है, जो ज्यादातर शहर के विकास पर ही खर्च होती है। ऐसे में जो दुकानदार अपनी दुकानों का वाजिब किराया समय पर नहीं चुकाते और सालों तक न चुकाकर डिफाल्टर हो जाते हैं, उनके खिलाफ नगर निगम सख्त कार्रवाई करने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि किराए की बात करें, तो 50 दुकानदारों की तरफ करीब 80 लाख रेंट की रकम बकाया है, जिन 7 लोगों ने नोटिस के बाद नगर निगम में रेंट जमा करवाया, वह करीब 15 लाख रुपए है।

20 जनवरी को होगी अगली कार्रवाई Shops Will Be Sealed If Rent Is Not Paid

उन्होंने बताया कि 43 डिफाल्टरों ने यदि एक सप्ताह में किराया चुकाने को लेकर रूचि नहीं दिखाई, तो आगामी 20 जनवरी को रिकवरी आॅफ एरियर आॅफ लैंड रिवेन्यू यानि भू-राजस्व के अधीन क्षेत्र की वसूली के तहत दुकाने सील करने जैसी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यही नहीं सील करने के बाद भी यदि सम्बंधित दुकानदार किराया नहीं चुकाता तो, दुकान खाली करवाकर उसकी पुन: बोली लगाई जाएगी।

डिफाल्टर हो चुकी दुकानों के नंबर Shops Will Be Sealed If Rent Is Not Paid

निगमायुक्त ने बताया कि जो दुकानदार दुकानो का रेंट समय पर जमा करवाने के कारण डिफाल्टर हो चुके हैं, उनके नम्बर इस प्रकार हैं। राम नगर एरिया की एमसीकेआर 211 व 213, प्रेम नगर में दुकान नम्बर एमसीकेआर 306व 307, बस स्टैण्ड एरिया के एमसीकेआर 263, 274 व 285, मेरठ रोड की दुकान नम्बर एमसीकेआर 292, 296, 297 व 299, बांसो गेट की दुकान नम्बर एमसीकेआर 314, 315, 316, 317 व 321

डॉ. ज्ञान भूषण एरिया की दुकान नम्बर एमसीकेआर 398 व 418, कर्ण पार्क की दुकान नम्बर एमसीकेआर 470, महिला आश्रम की दुकान नम्बर एमसीकेआर 474, ओपोजिट बस स्टैण्ड की दुकान नम्बर एमसीकेआर 482, कलंदरी गेट की दुकान नम्बर एमसीकेआर 518, कर्ण ताल मार्किट की दुकान नम्बर एमसीकेआर 546, 547, 548, 550, 551 तथा 553, कम्बोपुरा की दुकान नम्बर एमसीकेआर 567, 576, 578, 580, 581 व 584, पंजाब नेशनल बैंक (गीतांजलि) की दुकान नम्बर एमसीकेआर 608, हरदेव सिंह मार्किट बांसो गेट की दुकान नम्बर एमसीकेआर 609, 613, 614, 615 व 617 तथा बांसो गेट नजदीक राजकीय स्कूल की दुकान नम्बर एमसीकेआर 634 व 636 शामिल हैं।

Shops Will Be Sealed If Rent Is Not Paid