सीएम नायब सैनी से आश्वासन मिलने के बाद 7 दिवसीय हड़ताल की समाप्त
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में नए बीज संशोधन विधेयक के विरोध में खाद-बीज विक्रेताओं घोषित 7 दिवसीय हड़ताल को समाप्त कर दिया है। सभी खाद-बीज विक्रेता आज से दुकानें खोलेंगे। इससे पहले रविवार को कुरुक्षेत्र में प्रदेश स्तरीय बैठक कर खाद-बीज विक्रेता ने 7 7 दिवसीय हड़ताल की घोषणा की थी। सोमवार को प्रदेशभर में खाद-बीज विक्रेता ने दुकानेें बंद कर रोष जताया था।
नकली और मिलावटी बीज बेचने वालों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से लाए गए इस विधेयक के प्रावधानों को लेकर विक्रेताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही थी। इसके चलते, प्रदेशभर के बीज विक्रेताओं ने सोमवार से एक सप्ताह तक अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला किया था।
21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात, हड़ताल 16 अप्रैल तक स्थगित करने का लिया निर्णय
कुरुक्षेत्र में आयोजित एक अहम बैठक के बाद गठित 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की, जहां मुख्यमंत्री और उनके ओएसडी ने 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे के बाद एक सौहार्दपूर्ण बैठक कराने का आश्वासन दिया। इस बैठक में बिल से जुड़े अधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर विवाद के समाधान की पूरी कोशिश करने का भरोसा दिलाया गया। मुख्यमंत्री से मिले इस आश्वासन के बाद हरियाणा खाद, बीज, पेस्टिसाइड विक्रेता संगठन ने हड़ताल को 16 अप्रैल तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।
16 अप्रैल के बाद तय होगी आगे की रणनीति
संगठन ने स्पष्ट किया है कि 8 अप्रैल, मंगलवार से सभी दुकानें दोबारा खुलेंगी। आगे की रणनीति और निर्णय 16 अप्रैल को होने वाली बैठक के बाद तय किए जाएंगे। संगठन के प्रधान और अन्य पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों से एकजुटता बनाए रखने की अपील की है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में लू का यलो अलर्ट जारी