Shopping Complex : नगरपालिका द्वारा बरामदों को खाली करवाने की कार्यवाही को लेकर गत रात दुकानदारों ने की बैठक

0
108
सोमवार रात महाराजा अग्रसेन पार्क में बैठक करते व्यापारी।
सोमवार रात महाराजा अग्रसेन पार्क में बैठक करते व्यापारी।
  • बैठक में व्यापारी रामचन्द्र तायल को सर्वसम्मति से बनाया प्रधान

Aaj Samaj (आज समाज),Shopping Complex , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
शहर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में नगरपालिका द्वारा बरामदों को खाली करवाने की कार्यवाही को लेकर गत रात दुकानदारों ने महाराजा अग्रसेन पार्क में एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता शॉपिंग कॉम्पलैक्स के व्यापारी राजेंद्र निंबी वाले ने की। बैठक में 21 लोगों की एक कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें व्यापारी रामचंद्र तायल को सर्व सम्मति से प्रधान बनाया गया।

नवनियुक्त प्रधान रामचंद्र तायल ने बताया कि बैठक में सोमवार को नगर पालिका के द्वारा शॉपिंग काम्प्लैक्स में दुकानों के आगे बने बरामदों को खाली करवाने के लिए जो कार्यवाही की गई थी, उसके प्रति दुकानदारों ने अपना विरोध जताया।

अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगरपालिका की मनमानी को लेकर डीसी को सौंपेंगे ज्ञापन

दुकानदारों ने कहा कि हम नगर पालिका को दुकानों के आगे बने बरामदों का भी किराया अदा करते आ रहे हैं। बरामदे हमारे हक में है फिर भी नगरपालिका इन बरामदों को खाली करवाने पर उतारू है। जो सरासर दुकानदारों के साथ नाइंसाफी है। दुकानदारों का कहना है कि नगर पालिका आए दिन अतिक्रमण हटाओ के नाम पर उन्हें परेशान करती है।

इसी को लेकर बैठक में सभी ने विचार विमर्श कर निर्णय लिया कि मंगलवार को डीसी से मिलकर अपनी समस्या से अवगत करवाएंगे और उनको ज्ञापन सौंपेंगे। इस मौके पर शॉपिंग काम्प्लैक्स के लगभग समस्त दुकानदार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े  : Personal Loan Scheme : सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की व्यक्तिगत ऋण योजना

यह भी पढ़े  : Asha Workers Union Haryana : सरकार आशाओ के मांग मुद्दों पर तुरंत संज्ञान ले : गुरनाम सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook