नवीन मित्तल, शहजादपुर:
माजरा शहजादपुर में दुकानदारों ने आजादी का 75वां अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दी व मिठाई बांटी। इस अवसर पर दुकानदार मोहनलाल सैनी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन •ाारत माता के वीर सपूतों ने देश को अंग्रेजों के कुशासन से मुक्त करवाया था। इस दिन की सुनहरी छटा को निहारने के लिए हमारे शहीदों को बहुत कुर्बानियां देनी पड़ी थी। उनके बलिदानों के फलस्वरूप ही आज हम सब स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले पा रहे है। उन्होंने कहा कि स•ाी को शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने देश व समाज हित मे कार्य करने चाहिए।