Ansal Galaxy Court Panipat : सरकार की कार्य प्रणाली से खफा है अंसल गैलेक्सी कोर्ट के दुकानदार, शीघ्र कर सकते हैं बड़े आंदोलन की घोषणा

0
157
Ansal Galaxy Court Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Ansal Galaxy Court Panipat,पानीपत :  अपना मालिकाना हक पाने के लिए दर-दर भटक रहे दुकानदारों में सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर काफी रोष है, क्योंकि जिन दुकानदारों ने सरकार द्वारा अप्रूव्ड कॉलोनी अंसल एपीआई मालिकों को पूरी पेमेंट देकर अपनी दुकानें बनाई, अब उन्हें यही सरकार दरबदर भड़काने का कार्य कर रही है। इस बारे में प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि गैलेक्सी कोर्ट मार्केट सोसाइटी व जन आवाज सोसाइटी के बैनर तले गैलेक्सी कोर्ट के सभी दुकानदार डीटीपी पानीपत के माध्यम से महानिदेशक कंट्री एंड टाउन प्लानिंग विभाग चंडीगढ़ तक को अपनी मांगे भेज चुके हैं।

इस बारे में स्थानीय विधायक महिपाल ढांडा से भी बेबस दुकानदारों ने गुहार लगाई थी, लेकिन अब तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ का यूडी लैंड घोटाला करने वाले अंसल एपीआई मालिक उसके मैनेजर और इस भ्रष्टाचार में शामिल डीटीपी अधिकारी खुला घूम रहे हैं और अपनी मेहनत मजदूरी से कमाई कुल पूंजी से अपना रोजगार कर बैठे दुकानदार अपने मालिकाना हक के लिए भटकते फिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की इस प्रकार कि ढुल- मूल नीति से दुकानदार और स्थानीय लोगों में काफी रोष है, जिसको लेकर शीघ्र ही एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है ताकि सरकार तक इन दुकानदारों की आवाज पहुंचाई जा सके।