Shopkeepers Keep Garbage Bins Of The Shops दुकानदार दुकानों का कचरा कूड़ादान रखेंगे

0
419
Shopkeepers Keep Garbage Bins Of The Shops

Shopkeepers Keep Garbage Bins Of The Shops

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:

स्वच्छता सर्वेंक्षण 2022 में शहर को अव्वल स्थान लाने को लेकर नगर निगम उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा ने उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा व मीरा बाई मार्केट एसोसिएशन के पदा?कारियों के साथ बैठक की। बैठक में उप निगमायुक्त विनोद नेहरा, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा, मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, सफाई निरीक्षक बिट्टू सिंह के साथ उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के अध्यक्ष महेंद्र मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष संजय मित्तल, मीरा बाई मार्केट एसोसिएशन के प्रधान प्रेम सागर व अन्य व्यापारियों से शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने व अतिक्रमण पर लगाम लगाने के लिए चर्चा की गई।

सफाई रखने का आह्वान किया (Shopkeepers Keep Garbage Bins Of The Shops)

उपनिगम आयुक्त विनोद नेहरा ने दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानों पर कूड़ादान रखने का आह्वान किया। बाजार में सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जा सके। उपा निगमायुक्त विनोद नेहरा के इस निवेदन को सभी दुकानदारों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए अपनी दुकानों पर कूड़ादान रखने की बात कही। निगम अधिकारियों ने भी व्यापारियों व दुकानदारों का पूर्ण सहयोग करते हुए नियमित कचरा उठान करने का आश्वासन दिया।

अनिवार्य करें कूड़े का रखरखाव (Shopkeepers Keep Garbage Bins Of The Shops)

उपनिगम आयुक्त विनोद नेहरा ने व्यापारियों से कहा कि आप अपनी दुकानों पर कूड़ादान रखना अनिवार्य करें। कोई भी खुले में कूड़ा न फैलाये। व्यापारी वर्ग अपनी दुकान का सूखा कूड़ा को शाम को एक लिफाफे में डाल कर अपनी दुकान के बाहर रख दें। इसके अलावा सुबह सफाई के दौरान दुकान से निकलने वाले कचरे का सड़कों पर खुले में न फैलाकर कूड़ादान में डाले। उन्होंने कहा कि कचरा उठान के लिए रादौर रोड पर प्रतिदिन साढ़े दस बजे व मीरा बाई बाजार में सुबह 11 बजे नगर निगम की कूडा उठाने वाली गाड़ी व रेहड़ी आएगी। जो दुकानों के बाहर रखा कूड़ा ले जाएगी।

ये लोग रहे मौजूद

मीरा बाई बाजार एसोसिएशन के प्रधान प्रेम सागर व विकास नारंग ने सभी दुकानों पर कूडादान रखने का आश्वासन दिया। मौके पर विकास नारंग, प्रवीण शर्मा, खेडा महोल्ला से राकेश मिंटू, जगाधरी रोड से रिंपी बत्तरा, नीरज अरोड़ा आदि दुकानदार उपस्थित रहे।

Also Read : Sharjah New Weekend Days : UAE में कर्मचारियों को मिलेगा ढाई दिन का वीक ऑफ, 1 जनवरी 2022 से नया नियम होगा लागू

Connect With Us: Twitter Facebook