राजकुमार खुराना, तरावड़ी:
Shopkeepers Disobeyed Order of Govt: करनाल जिला प्रशासन ने कोरोना को देखते हुये सुरक्षा के लिये 6 बजे से लॉकडाउन के तहत बाजार बंद करने के आदेश जारी किए थे। लेकिन दुकानदार सरकारी अदेशों को ठेंगा दिखाते बड़े धडाल्लें से अपनी दुकानें खोले बैठे थे।
धडाल्लें से खोली अपनी दुकानें Shopkeepers Disobeyed Order of Govt
लगभग 6-30 बजे के समय पर जब पुलिस ने बाजार में हूटर बजाया जिसकी आवाज सुनते ही दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकानें बंद करनी शुरू कर दी। बाजार पुलिस वाली गाड़ी चलने के साथ दुकानों के शटर बंद होते चले गए महज कुछ ही देर में सारा बाजार बंद होने पर हो गया। दुकानें बंद करवाने के लिए पुलिस ने दुकानदारों को हिदायत दी कि वह लाकडाउन के नियम का पालन करे निर्धारित समय पर अपनी दुकानें बंद करके प्रशासन का सहयोग करे।
Read Also: KUK Women Kabaddi Team: कुवि की महिला कबड्डी टीम ने जीता रजत पदक, किया आल इंडिया के लिए क्वालीफाई
कोविड नियमों का पालन करें दुकानदार: सचिव Shopkeepers Disobeyed Order of Govt
नगरपालिका सचिव नरेन्द्र शर्मा ने दुकानदारों से अपील की वह कोविड के नियमो का पालन करें प्रशासन के अदेशो का पालन करे। अगर कोई दुकानदार अदेशों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सांय 6 बजे जरूरी वस्तुओं को छोडकर सभी दुकाने बंद होगी।
Read Also: DAP Fertilizer Farmer: किसानों को यूरिया के साथ जबरन थोपी जा रही है दवाईयां
Read Also: Covid Patient Instructions: कोविड मरीज के पड़ोसियों के लिए निर्देश
Connect With Us:- Twitter Facebook