Hisar News: सड़क निर्माण नहीं होने पर दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

0
118
सड़क निर्माण नहीं होने पर दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
Hisar News: सड़क निर्माण नहीं होने पर दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

डीसी को सौंपा ज्ञापन, जल्द सड़क बनाने की मांग
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के घोड़ा फार्म रोड का निर्माण नहीं होने से स्थानीय दुकानदार परेशान है। सड़क का निर्माण न होने से परेशान दुकानदारों ने सोमवार को एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद दुकानदारों ने इक्ट्ठे होकर जल्द सड़क निर्माण करवाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा। उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के बाद दुकानदारों ने बताया कि हिसार के घोड़ा फार्म रोड पर सीवरेज पाइपलाइन डाली गई थी। जिस कारण सड़क की हालत खराब हो गई।

सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। सड़क पर हर रोज जाम लग रहता है। धूल-मिट्टी उड़ने से सांस लेना भी दूभर हो गया है। रोड की खराब हालत के कारण दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसलिए उन्होंने आज डीसी से मिलकर सड़क के जल्द निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा है। घोड़ा फार्म रोड मार्केट प्रधान वीरेंद्र ने बताया कि उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की और जल्द से जल्द सड़क निर्माण के निर्देश दिए।

हादसे का बना रहता डर

वीरेंद्र नरवाल ने बताया कि वह करीब तीन महीने से सड़क निर्माण की मांग को लेकर संबंधित विभाग के चक्कर काट रहे है। लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि सीवरेज होल का निर्माण करने के बाद भी ढक्कन नहीं लगाया गया है। रास्ते का निर्माण न होने के चलते रास्ता ऊबड़ खाबड़ है। धुंध भी छाई रहती है। जिसके चलते हादसे का डर बना रहता है। वहीं दुकानदार चिरंजी लाल ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होता तब तक उनका प्रतिदिन 2 घंटे का सांकेतिक धरना जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें : रास्ता रोककर दिल्ली पुलिस के जवान के साथ की मारपीट