Karnal News: करनाल में दुकानदार ने फांसी लगा कर जीवनलीला की समाप्त

0
105
Karnal News: करनाल में दुकानदार ने फांसी लगा कर जीवनलीला की समाप्त
Karnal News: करनाल में दुकानदार ने फांसी लगा कर जीवनलीला की समाप्त

सुसाइड नोट में एक व्यक्ति पर पैसे दोगुने करने के नाम पर ठगी करने का लगाया आरोप
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में एक दुकानदार द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक कुंजपुरा रोड पर दनियालपुर चौक के पास एक फर्नीचर की दुकान चलाता था। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने बुढ़ाखेड़ा गांव के एक व्यक्ति पर पैसे दोगुने करने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान गांव सुभरी माजरा निवासी मृतक शमशेर सिंह रूप में हुई है। मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता की दनियालपुर चौक पर फर्नीचर की दुकान है।

बुधवार देर शाम को जब मैं घर आया तो पिता घर पर नहीं थे। उसके बाद वह दुकान पर पहुंचा तो मैंने पिता का फोन और पर्स टेबल पर पड़ा मिला। उसने आसपास के लोगों से पिता के बारे में पूछा, लेकिन किसी को जानकारी नहीं थी। इसके बाद वह बेसमेंट में गया, जहां अक्सर लाइट जलती थी, लेकिन कल लाइट बंद थी। जब मैंने लाइट आॅन की तो पिता को फंदे पर लटका पाया।

पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी

मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि सामने ही महादेव प्रॉपर्टी के रामनिवास ने उनके पिता से 12 लाख रुपए लिए थे। आरोपी ने कहा था कि एक महीने ब्याज मिलेगा, लेकिन दो-तीन महीने के बाद ब्याज मिलना बंद हो गया। जब पिता ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने धमकी दी कि पैसे नहीं मिलेंगे और विरोध करने पर जान से मार दिया जाएगा। मृतक ने प्लॉट बेचकर यह पैसे दिए थे और इसी टेंशन में वह काफी परेशान रहते थे।

यह लिखा सुसाइड नोट में

मृतक ने अपने सुसाइड नोट में विधायक हरविंद्र कल्याण और प्रशासन से अपील करते हुए लिखा कि आरोपी ने उसे मेटा वर्क कंपनी में 10 लाख रुपए निवेश करने के लिए बहला-फुसलाकर मजबूर किया। 36 महीने में पैसे डबल करने और हर महीने 3% ब्याज देने का वादा किया था।

पैसे को परिवार को दिलाए जाने की लगाई गुहार

11 जून 2024 को पीएनबी बैंक से 5 लाख और 9 जुलाई 2024 को यूनियन बैंक से 5 लाख रुपए दिए थे। शुरूआत में दो-तीन महीने ब्याज मिला, फिर आरोपी ने 2 लाख रुपए को कई गुना करने का लालच दिया। जब मैंने गारंटी मांगी तो आरोपी ने देने से इनकार कर दिया। पैसे वापस मांगे तो धमकी दी कि जान से मार देंगे। मेरी प्रशासन से यही अपील है कि मेरे 12 लाख रुपए मेरे परिवार को दिलवाएं।

आज होगा शव का पोस्टमार्टम

सेक्टर 32 थाना प्रभारी मनोज ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और सुसाइड नोट को आधार बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 25 से 30 फीसदी बढ़ सकता है मेयर-पार्षदों का मानदेय

ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, जनता का भरोसा भाजपा के साथ