बुलेट बाइक पटाखे छोडऩे का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा

0
442

आज समाज डिजिटल,जींद:

राम नगर में दुकान के आगे बुलेट बाइक से पटाखे छोडऩे का विरोध करने पर युवकों ने दुकानदार पर हमला कर दिया और उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। शहर थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर दंपत्ति को नामजद कर छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गाड़ी के तोडे शीशे, दंपत्ति समेत आठ पर मामला दर्ज

राम नगर निवासी पवन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने जूतों की दुकान खोली हुई है। गत दिवस शाम को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। उसी दौरान पडोसी बारू बुलेट बाइक लेकर उसकी दुकान के सामने आया और पटाखे छोडने लगा। जब उसने विरोध जताया तो वह गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतर आया और धमकी देते वहां से चला गया। कुछ समय बाद बारू अपनी पत्नी प्रियंका अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ दुकान में घुस आया और हमला कर दिया। जब उसकी पत्नी गीता तथा बेटों ने बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। और बाहर खडी गाडी के शीशे तोड दिए। शहर थाना पुलिस ने पवन की शिकायत पर बारू, उसकी पत्नी प्रियंका को नामजद कर छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण