Jind News: जींद में 33 लाख की देनदारी छोड़ दुकानदार फरार

0
66
जींद में 33 लाख की देनदारी छोड़ दुकानदार फरार
जींद में 33 लाख की देनदारी छोड़ दुकानदार फरार

Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद जिले के नरवाना क्षेत्र में एक दुकानदार ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर 8 लोगों से 33 लाख 40 हजार रुपए लेकर रात को परिवार सहित गांव छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल दुकानदार का सुराग नहीं लगा है। नरवाना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में दनौदा कलां निवासी कुलदीप ने कहा कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। उसकी जानकारी गांव के ही हंसराज के साथ है। हंसराज करियाना की दुकान चलाता है। हंसराज ने कुलदीप से पैसे मांगे और कहा कि वह बाद में ज्यादा पैसे करके वापस लौटा देगा। इस पर कुलदीप ने कुल 13 लख रुपए हंसराज को उसके झूठे बहकावे में आकर दे दिए। कुलदीप ने जब कुछ दिन बाद उससे मुलाकात कर पैसे वापस मांगे तो 3 अगस्त की रात को हंसराज अपने परिवार सहित घर छोड़कर फरार हो गया। बाद में पता चला कि हंसराज 2 लाख रुपए हरदीप के, 4 लाख रुपए दयानंद, 2 लाख 15 हजार रुपए नंदकिशोर, 3 लाख 38 हजार रुपए शमशेर, 4 लाख 37 हजार रुपए ज्ञान के, 4 लाख 50 हजार रुपए जयवीर, 1 लाख रुपए महेंद्र से भी झूठे झांसे देकर धोखाधड़ी करके ठगी करके ले गया है। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने हंसराज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।