आज समाज डिजिटल, श्रीनगर, (Shopian Encounter): जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के मामले में एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। शोपियां जिले में आज सुबह लश्कर-ए-तैयबा के तीन आंतकियों का मार गिराया गया। तीनों दहशतगर्द लोकल थे। मुठभेड़ मुंझ मार्ग इलाके में हुई। मारे गए दो आतंकियों की पहचान हुई है। एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल था लतीफ लोन
एडीजीपी ने बताया कि पुलिस को क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जब सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया तो मुंज मार्ग क्षेत्र में आतंकियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी ढेर हुए। एडीजीपी के अनुसार मारे गए एक आतंकियों में एक लतीफ लोन कश्मीरी पंडित की हत्या का मुख्यारोपी था। वह शोपिया का रहने वाला था। मौके से एके-47 सहित अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।
हमेशा सर्दी में बढ़ते हैं आतंकी हमले व घुसपैठ
हर साल घाटी में सर्दी में घुसपैठ व आतंकी वारदातों में वृद्धि हो जाती है। धुंध गहरी होने के कारण जहां पाकिस्तान से आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश में जुटे रहते हैं वहीं स्थानीय आतंकवादी सुरक्षा बलों का ध्यान भटकाने के लिए सरगर्म हो जाते हैं । इससे सुरक्षा बलों की चुनौती दोगुनी हो जाती है।
इस साल अब तक मार गिराए इतने आतंकी
सुरक्षा बलों के अनुसार वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में 134 के करीब आतंकी सक्रिय हैं। इन दहशतगर्दों में विदेशी व स्थानीय आतंकी शामिल हैं। इसके अलावा सुरक्षा बलों द्वारा इस साल 176 आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका
यह भी पढ़ें – Weather Today Update : कोहरा बना आफत, उत्तर भारत के पांच राज्यों में कल से शीतलहर
Connect With Us: Twitter Facebook