Aaj Samaj (आज समाज), Shopian Encounter, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। शोपियां जिले के अलशिपोरा में आज तड़के मुठभेड़ हुई। मारे गए दोनों आतंकियों में से एक कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल था। सोमवार देर रात एनकाउंटर शुरू हुआ था। कश्मीर पुलिस जोन पुलिस के अनुसार एनकाउंटर के बाद जवानों का सर्च आपरेशन अब भी जारी है। बीते बुधवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये थे।
- एक कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल था एक दहशतगर्द
बुधवार को कुलगाम जिले में मार गिराए थे दो आतंकी
पुलिस के अनुसार कुलगाम जिले में मारे गए आतंकियों की पहचान बासित अमीन भट और साकिब अहमद लोन के रूप में हुई है। ये हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे और दोनों कुलगाम जिले के रहने वाले थे। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ दिन में उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के कुज्जर में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
आपत्तिजनक दस्तावेज, हथियार और कारतूस बरामद
प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसका प्रभावी तरीके से जवाब दिया गया। उन्होंने बताया कि मौके से आपत्तिजनक दस्तावेज, हथियार और कारतूस तथा एके श्रृंखला की दो राइफल बरामद की गई। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार इसे एक बड़ी सफलता करार देते हुये पुलिस एवं सुरक्षा बलों की संयुक्त दल को बधाई दी।
यह भी पढ़ें :
- Air Force 91st Foundation Day: संगम पर दिखी तिरंगे की शान, नेशनल वॉर मेमोरियल पर बैंड की धुन पर थिरके लोग
- Canada Thanksgiving Day: पंजाब में 9 अक्टूबर को ‘कनाडा धन्यवाद दिवस’ मनाने की तैयारी में खालिस्तान समर्थक
- Today Weather Update: दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में बारिश की संभावना