आग लगने से दुकान का सामान जलकर राख

0
284
Shop goods burnt to ashes due to fire
Shop goods burnt to ashes due to fire

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के गांव लावन में एक कपड़े की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

दुकान मालिक ने लगाया शरारती तत्वों पर आग लगाने का आरोप

दुकान मालिक ने शरारती तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।गांव लावन निवासी हवा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीती 17 फरवरी को शादी में गया हुआ था। वहां से आने के बाद वह सो गया। उसकी पत्नी ने बताया कि दुकान में जलने की बदबू आ रही है। जब उसने दुकान का ताला खोला तो अंदर सामान जल रहा था। उसने पानी की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कपड़े, कॉस्मेटिक का सामान जलकर राख हो चुका था।

हवा सिंह ने आरोप लगाया कि उसकी दुकान के बाहर गली में छोटे-छोटे रोशनदान बने हुए हैं। किसी शरारती तत्व ने रोशनदान से कोई चीज फेंकी है, जिससे उसकी दुकान में आग लग गई।

यह भी पढ़ें –निवर्तमान निगमायुक्त अजय सिंह तोमर को नगर निगम कार्यालय के स्टाफ ने दी भावपूर्ण विदाई

यह भी पढ़ें –  अटेली के गांव रात में राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड

यह भी पढ़ें – आईजी व एसपी उतरे सड़को पर, शहर में की पैदल गश्त

Connect With Us: Twitter Facebook