Shootout in Connecticut nightclub: कनेक्टिकट नाइट क्लब में गोलीबारी

0
211
In this photo provide by Channel 3 Eyewitness News (WFSB-TV), a view of the scene of a shooting at the Majestic Lounge, in Hartford, Connecticut, Sunday, Feb. 16, 2020. Multiple people were shot at a Connecticut nightclub, leaving one person dead, police said early Sunday. Preliminary information indicated four others were wounded, Hartford police Lt. Paul Cicero told The Associated Press. (Ayah Galal, Channel 3 Eyewitness News (WFSB-TV) via AP)

नई दिल्ली। कनेक्टिकट के एक नाइट क्लब में रविवार को हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि नाइट क्लब में ये गोलाबारी रविवार को तड़के हुई है। अधिकारी पॉल सिसेरो ने कहा कि हर्टफोर्ड के साउथ एंड में स्थित मैजेस्टिक लाउंज में हुई गोलीबारी की घटना में 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतकों और घायलों में से किसी की पहचान उजागर नहीं की गई है। घटना के संबंध में किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच की प्रक्रिया अभी चल रही है इसलिए अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती। शहर के महापौर ल्यूक ब्रोनिन ने रविवार को कहा कि गोलीबारी में अवैध हथियार का इस्तेमाल किया गया था।