- व्यस्कों के स्कूल में फायरिंग को अंजाम दिया गया
Firing In Sweden School, (आज समाज), स्टॉकहोम: स्वीडन में एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई है। वारदात मंगलवार दोपहर को पश्चिम ओरेब्रो शहर के रिसबर्गस्का स्कूल में हुई। यह इलाका राजधानी स्टॉकहोम से 200 किलोमीटर दूर है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्यस्कों के स्कूल में फायरिंग को अंजाम दिया गया है जिसमें 10 लोगों की मौत के अलावा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बढ़ भी सकती है घायलों की संख्या
पुलिस के मुताबिक घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है। अधिकारियों ने बताया कि वारदात के समय ज्यादातर छात्र स्कूल में ही मौजूद थे। आरोपियों ने किस वजह से वारदात को अंजाम दिया है, इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आतंकी वादात नहीं लगती है।
हमलावर सीरियाई बताया गया, पुष्टि अभी बाकी
पुलिस ने बताया है कि फिलहाल खतरा टला नहीं है। इस कारण एहतियातन इलाके के लोगों को वारदात वाली जगह से दूरी बनाने की सलाह दी गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में हमले को अंजाम देने वाला सीरियाई बताया जा रहा है। आधिकारिक तौर पर इस बात की अभी पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि इसी वर्ष पिछले महीने स्वीडन में 30 से ज्यादा स्थानों पर ब्लास्ट हुए थे। इन धमाकों के बाद राजधानी स्टॉकहोम के लोगों में दहशत है। यहां के लोगों बम ब्लास्ट की वारदातें आम हो गई हैं। कई दफा तो छोटे घमाके की घटना समाचार पत्रों में भी नहीं आती हैं।
ये भी पढ़ें : UP Train Accident: फतेहपुर में आपस में टकराईं दो मालगाड़ियां, दो अधिकारी गंभीर