Shooting at American University : अमेरिकी यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, एक की मौत, हमलावर गिरफ्तार

0
66
Shooting at American University : अमेरिकी यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, एक की मौत, हमलावर गिरफ्तार
Shooting at American University : अमेरिकी यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, एक की मौत, हमलावर गिरफ्तार

यूनिवर्सिटी में मची अफरातफरी में 16 लोग घायल

Shooting at American University (आज समाज), वर्ल्ड डेस्क : अमेरिका में एक बार फिर से शिक्षण संस्थान में गोलीबारी की वारदात सामने आई है। इस बार यह वारदात अमेरिकी राष्टÑपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के कुछ दिन बाद हुई है। ज्ञात रहे कि अमेरिका में गोलीबारी की वारदात या फिर इसमें किसी की जान जाना कोई नई बात नहीं है। यहां पर अक्सर लोग सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी वारदात को अंजाम देते रहते हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने टारगेट किलिंग की चार वारदात को टाला

ये भी पढ़ें : Canada Visa Policy : कनाडा सरकार के एक फैसले ने दिया लाखों पंजाबियों को झटका

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सिख कर्मियों संबंधी नए नियमों को वापस ले बीसीएएस : जीएससी

इस बार अमेरिका के अलबामा में टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अफरातफरी में 16 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार मृतक 18 साल का युवक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था लेकिन हादसे में घायल हुए कुछ लोग विश्वविद्यालय के छात्र है। वहीं इस मामले में एएपी की रिपोर्ट की माने तो अधिकारियों ने बताया कि अलबामा के टस्केगी विश्वविद्यालय में गोलीबारी की घटना के बाद एक व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बुलेट के पटाखे चलाने पर विवाद, तीन की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab News : डिप्टी स्पीकर ने परिवार सहित अयोध्या राम मंदिर में माथा टेका

ये भी पढ़ें : Amritsar News : हादसे का शिकार होने से बची अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस

12 लोग हुए गोलीबारी का शिकार

इस मामले की जांच के लिए आई अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने बताया कि गोलीबारी में 12 लोग घायल हुए और चार भागदड़ में घायल हुए है। वहीं इस मामले में विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा मृतक के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। टस्केगी विश्वविद्यालय के छात्र सहित कई अन्य घायल हुए हैं और उनका इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस अधिक्षक पैट्रिक मार्डिस ने कहा कि घायलों में एक महिला छात्रा शामिल है जिसे पेट में गोली लगी है और एक पुरुष छात्र है। जिसे हाथ में गोली लगी है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : नवजोत सिद्धू का पाकिस्तान दौरा स्थगित

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : आज पंजाब में हर तरफ विकास की बयार : केजरीवाल