गोराया के गांव पद्दी जगीर के रहने वाले आर्कीटैक्ट्स को गोलियां मारकर, कार छीनी : Shooting Architects Snatched His Car

0
650
Shooting Architects Snatched His Car
Shooting Architects Snatched His Car

Shooting Architects Snatched His Car

HEADINGS : 

  • थाना गोराया के गांव पद्दी जगीर के रहने वाले आर्कीटैक्ट्स को गोलियां मारकर उसकी ब्रेजा कार छीनी ,
  • बंगा के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के उपरांत नवांशहर से डीएमसी लुधियाना को रैफर
  • पुलिस को लुटेरों का मोटरसाइकिल मिला ,अगली कार्रवाई के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है थाना बहराम में किया मामला दर्ज ।
आज समाज डिजिटल, नवांशहर : 
Shooting Architects Snatched His Car : फिल्लौर(जंलधर) सब डिवीजन के थाना गोराया के गांव पद्दी जगीर में रहनेवाले आर्किटेक्टर जसपाल सिंह लाखा किसी जानकार से मिलने गुरुनानक भूषण ढाहां कलेरा पहुंच रहे थे। बहराम टोल प्लाजा से निकलते ही, जसपाल को 3 नकाबपोश  मोटरसाइकिल सवारों ने रोका। जैसे जसपाल ने अपनी कार रोकी वे मोटरसाइकिल  को छोड़कर उसकी कार में सवार हो गए।
उन्होंने उसे कार उन्हें सौंपने को कहा जिस पर जसपाल ने मना कर दिया तथा। इसके बाद लुटेरे ने उसके पेट छाती तथा टांग में 3 गोलियां दागी तथा उसे बंगा के गढ़शंकर प्वाइंट एलिवेटेड रोड के ऊपर फेंक कर उसकी कार लेकर फरार हो गए। बंगा के डी एस पी गुरप्रीत सिंह ने जानकारी दी है के थाना बहराम के एसएचओ गुरदयाल सिंह जोकि इस लूट के मामले में इन्वेस्टिगेशन अधिकारी है के मुताबक जसपाल को जख्मी हालत में बंगा के करना हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां  जहां से उसे नवांशहर के आईवीवाई हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।
Shooting Architects Snatched His Car
Shooting Architects Snatched His Car
जसपाल की हालत खराब होने पर उसे डीएमसी अस्पताल लुधियाना भेज दिया गया । पुलिस के मुताबिक के जसपाल के परिजन मनोहर लाखा के मुताबिक बैग ढाहां कलेरा में अपने 1 परिजन से मिलने आ रहे थे बहराम टोल प्लाजा से निकलने के बाद 3 लुटेरों ने उस उसकी कार रोककर ,कार में सवार हो गए तथा उसे लेकर नवांशहर की तरफ निकल पड़े। रास्ते में जसपाल  के साथ नोकझोंक हुई तथा उन्होंने जसपाल पर 3 फायर करे जोन की छाती पेट तथा तालमेल गोलियां लगीं । आखिर लुटेरे उसे बंगा के गढ़शंकर चौक फ्लाईओवर के ऊपर फेंक कर निकल गए जहां से उसे पुलिस ने तत्काल सूचना मिलते ही जख्मी हाल में उठाकर स्थानक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया तथा वहां से उसे नवांशहर आई भी वाई अस्पताल में उपचार के लिए रैफर किया।
थाना बहराम पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस को आरोपी आरोपी लुटेरों का मोटरसाइकिल मिल गया है ।इसके अलावा पुलिस से टोल प्लाजा बहराम के सीसीटीवी कैमरे तथा रास्ते में आने वाले सभी सीसीटीवी कैमरे तथा बड़ी बिल्डिंगों के माध्यम से जहां भी कोई स्रोत पता चल रहा है वहां जानकारी जुटाने के लिए मामले को  खंगाल रहे ।
Shooting Architects Snatched His Car