Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में नोनी राणा गैंग का शूटर गिरफ्तार

0
111
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में नोनी राणा गैंग का शूटर गिरफ्तार
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में नोनी राणा गैंग का शूटर गिरफ्तार

गोली लगने से एक एसटीएफ जवान भी घायल
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: जिले के कस्बे लाडवा में गत शाम नोनी राणा गैंग के शूटर और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाश की टांग में गोली लगी। जिस कारण वह भाग नहीं सका और पुलिस ने उसके गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में अंबाला एसटीएफ के एक जवान को भी गोली लगी है। गनीमत रही कि कर्मी ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिससे उसकी जान बच गई। बदमाश को घायल अवस्था में लाडवा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज चल रहा है।

लाडवा के गांव जंधेडी में शूटर प्रवीन के होने की मिली खबर

कुरुक्षेत्र सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया है कि शूटर का नाम प्रवीण है। वह लाडवा में विकास नगर का रहने वाला है। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। इसके संबंध में आज हमें सूचना मिली कि वह लाडवा के जंधेड़ी गांव में ही घूम रहा है। गुप्त सूचना के बाद अंबाला एसटीएफ और सीआईए-2 ने गांव जंधेड़ी में जाल बिछाया और दोपहर में बदमाश हमें बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर बदमाश अपनी बाइक समेत गिर पड़ा और छिपने की कोशिश करने लगा। वह वहां भागकर आम के बगीचे में पहुंच गया।

प्रवीन को सरेंडर करने के लिए कहा

उसका पीछा करते हुए पुलिस की टीमें भी पहुंच गई और बगीचे में ही बदमाश को घेर लिया। घेरने के बाद प्रवीण को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने गोलियां चलाना शुरू कर दीं। उसने पुलिस पर करीब 5 राउंड फायर किए। बदमाश की एक गोली पुलिसकर्मी को भी लगी थी। हालांकि, पुलिसकर्मी ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे उसकी जान बच गई। इसके बाद पुलिस ने भी क्रॉस फायरिंग की। इस दौरान शूटर की टांग में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया।

पिस्टल और 4 कारतूस बरामद

एसटीएफ अंबाला के इंचार्ज प्रतीक कुमार ने बताया है कि मुठभेड़ के बाद आरोपी प्रवीन से पिस्टल और 4 कारतूस बरामद हुए है। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक को कब्जे में लिया गया। मुठभेड़ में एसटीएफ टीम के एएसआई सुभाष को गोली लगी थी।

आरोपी ने व्यापारी से मांगी थी 1 करोड़ की फिरौती

मोहन लाल का कहना है कि करीब एक सप्ताह पहले इस शूटर ने यमुनानगर में प्लाईवुड व्यापारी हिमांशु विज के घर के आगे करीब 4 राउंड फायरिंग की थी। इसके बाद इसने व्यापारी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी और 1 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की। इसने ऐसा इलाके में दहशत फैलाने की नीयत से किया था। व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी। उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश को खोजा और पकड़ने की तैयारी की थी।

एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा इलाज

गिरफ्तार शूटर का इलाज कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में कैदी वार्ड में चल रहा है। वार्ड के अंदर और बाहर सीआईए की टीम के 5 जवान शूटर प्रवीन पर नजर रखे हुए हैं। डॉक्टरों के ओपिनियन के बाद प्रवीन की गिरफ्तारी हो सकती है। लाडवा थाना में प्रवीन के खिलाफ केस दर्ज करने की जा रही है। प्रवीन मूल रूप से करनाल के कलरा गांव का रहने वाला है। करीब 2 साल प्रवीन अपने परिवार के साथ लाडवा के वार्ड-6 में विकास नगर में आया था। प्रवीन के पिता की मौत हो चुकी है। उसके परिवार में उसकी मां और छोटा भाई है। प्रवीन कभी-कभार ही अपने परिवार से मिलने के लिए आता है। ज्यादातर टाइम प्रवीन लाडवा से बाहर ही रहता है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सभी मेडिकल कॉलेजों की आंसर शीट होंगी चेक