उमरी चौक के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था बदमाश
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: उमरी चौक के पास से सीआईए पुलिस ने कृष्ण दादूपुर गैंग के शूटर को पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नरेंद्र पाल उर्फ गिब्बू निवासी मलिकपुर जिला जींद के रूप में हुई। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में उमरी चौक के पास घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद किए है। आरोपी के खिलाफ जींद में हत्या की कोशिश और लड़ाई-झगड़े का केस दर्ज है। इसमें आरोपी जमानत पर चल रहा था।

आरोपी के पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद

सीआईए-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गिब्बू उमरी चौक के पास किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पिस्टल लेकर घूम रहा था। इस सूचना पर टीम उमरी चौक के पास पहुंच गई और शक होने पर वहां घूम रहे युवक को काबू किया। तलाशी लेने पर उसके कब्जा से देसी पिस्टल और 1 कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

कृष्ण दादूपुर से भी पूछताछ करेंगी पुलिस

सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गिब्बू को कोर्ट से रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है। आरोपी किसी वारदात के लिए कुरुक्षेत्र आया था। मामले की जांच के लिए कृष्ण दादूपुर से भी पूछताछ करेंगे। कृष्ण दादूपुर कुरुक्षेत्र जेल में ही बंद है।

ये भी पढ़ें : सोनीपत में कुश्ती दंगल देख रहे पहलवान की गोली मारकर हत्या