Shooter Manu Bhaker: नीरज चोपड़ा से शादी की अफवाहों पर स्टार शूटर ने लगाया विराम

0
378
Shooter Manu Bhaker नीरज चोपड़ा से शादी की अफवाहों पर स्टार शूटर ने लगाया विराम
Shooter Manu Bhaker : नीरज चोपड़ा से शादी की अफवाहों पर स्टार शूटर ने लगाया विराम

Star Shooter Manu Bhaker, (आज समाज), चंडीगढ: स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने नीरज चोपड़ा के साथ उनकी शादी की अफवाह पर विराम लगा दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने साफ कहा, मेरे या नीरज के बीच वैसा कुछ भी नहीं है जैसी बात हो रही है। नीरज मेरे सीनियर खिलाड़ी हैं। बता दें कि मनु भाकर 10 और 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में खेलती हैं, वहीं नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रोअर हैं। मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के बीच शादी की अफवाहों पर मनु के पिता ने भी मंगलवार को खुलकर बात की है।

बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद उड़ी अफवाहें

मनु भाकर ने हाल ही में संपन्न हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। वहीं नीरज चोपड़ा ने इन खेलों में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। हाल ही में दोनों खिलाड़ियों की बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद उनकी शादी की अफवाह शुरू हुई थी। ऐसी खबरों को तब और हवा मिली जब मनु भाकर की मां नीरज चोपड़ा के सिर पर हाथ रखवाकर वादा लेते नजर आईं।

तीन महीने का ब्रेक लूंगी : मनु

बता दें कि मनु भाकर पेरिस ओलंपिक के बाद तीन माह का ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने कहा, मैं ब्रेक में वायलन बजाऊंगी और हॉर्स राइडिंग का कोई इंस्टीट्यूट जॉइन करूंगी। स्टार शूटर ने यह भी कहा कि वे अगली बार और बेहतर प्रदर्शन करेंगी। अगले ओलंपिक 2028 में लॉस एंजिल्स में होने हैं।

यह भी पढ़ें :