Shock to Trinamool Congress: Former Kolkata Mayor Sowan Chatterjee joins BJP: तृणमूल कांग्रेस को झटका: कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी भाजपा में शामिल

0
283

कोलकाता। कोलकाता के पूर्व मेयर एवं तृणमूल कांग्रेस के विधायक सोवन चटर्जी बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय और महासचिव अरुण सिंह की उपस्थिति में सोवन चटर्जी  पार्टी में शामिल हुए। चटर्जी का स्वागत करते हुए रॉय ने कहा कि वह उन नेताओं में से एक हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए बनर्जी के उदय में बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “वह अब भाजपा को मजबूत करेंगे..मुझे दोहराने दीजिए कि तृणमूल कांग्रेस को विपक्षी दल का दर्जा भी नहीं मिलेगा।” गौरतलब है कि मई में लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के छह विधायकों, कांग्रेस और माकपा के एक-एक विधायक ने भाजपा का दामन थाम लिया है। साल 2021 में होने वाले राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भगवा पार्टी अपनी शक्ति को बढ़ाने के लिए प्रतिद्वंद्वी पार्टी के नेताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है। विदित हो कि भाजपा ने लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी।