Shock to TMC, Forest Minister Rajiv Banerjee resigns from Cabinet: टीएमसी को झटका, वन मंत्री राजीव बनर्जी ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा

0
244

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों केपहले राजनीतिक गलियारे में बड़ेबदलाव देखने को मिल रहे हैं। बंगाल में टीएमसी को एक और झटका लगा है। सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वन मंत्री राजीव बनर्जी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। विधानसभा चुनावों के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जीअपने किले को बचानेमें लगीं है। वनमंत्री राजीव बनर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजे अपने त्याग पत्र में लिखा, ‘पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है। इस अवसर को पाने के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं और सभी को धन्यवाद देता हूं।’ राजीव बनर्जी पिछली कई कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने बेशक मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन वे अब भी टीएमसी के सदस्य हैं। चुनावों के पहले टीएमसी के नेताओं का पलायन जारी है। टीएमसी के सुवेंदु अधिकारी और अन्य कई बड़े नेता भी टीएमसी से पलायन कर भाजपा में शामिल हो चुकेहैं। भाजपा पूरी तरह से प्रयासरत है कि बंगाल में कमल खिलाया जाए और भाजपा के बडेÞनेता बंगाल फतह करनेका प्रयास कर रहे हैं। पिछले महीने तापसी मंडल, सुदीप मुखर्जी, सैकत पांजा, अशोक डिंडा, दीपाली बिस्वास, शुक्र मुंडा, शीलभद्र दत्ता, श्यांपदा मुखर्जी, बनश्री मैती और बिस्वजीत कुंडू भाजपा में शामिल हो चुके हैं।