Shock to Pakistan, Bangladesh said, it is not possible to play Test: पाकिस्तान को झटका, बांग्लादेश ने कहा, टेस्ट खेलना संभव नहीं है

0
224

नई दिल्ली। श्रीलंका के साथ देश में द्विपक्षीय सीरीज आयोजित करवाने के बाद उछल रहे पाकिस्तान की देश में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से शुरू कराने की उम्मीदों को बड़ा झटका देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि बांग्लादेश की टीम पकिस्तान के आगामी दौरे को लेकर भय में है और सुरक्षा कारणों की वजह से टेस्ट सीरीज शायद ही संभव हो पाए। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से बातचीत करने के बाद मुझे लगता है कि पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज की कोई उम्मीद नहीं है। हमने पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बता दिया है कि हम केवल टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम को भेजने की कोशिश कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, यह बोर्ड का मामला नहीं है, यह सुरक्षा का मामला है जिस पर सरकार आखिरी निर्णय लेगी। सरकार की हामी के अलावा खिलाड़ियों और कोच स्टाफ की रजामंदी भी बेहद जरुरी है। इससे पहले पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को किसी अन्य स्थान पर खेलने के बीसीबी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
बीसीबी पाकिस्तान से किसी अन्य स्थान पर टेस्ट सीरीज और पाकिस्तान में टी20 खेलने के लिए संपर्क में है। बांग्लादेश को दरअसल अगले वर्ष जनवरी और फरवरी में विश्व चैंपियन टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है, जो सुरक्षा कारणों की वजह रद्द हो सकता है। वर्ष 2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुये आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान की जमीन पर अब पहली बार कोई द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज हुई है।