एक अक्टूबर से नहीं मिलेगी बिजली सब्सिडी
Himachal News (आज समाज), शिमला : प्रदेश के औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली पर मिल रही सब्सिडी खत्म होने जा रही है। सरकार द्वारा सब्सिडी खत्म करने का निर्णय लेने के बाद अब बिजली विभाग ने यह नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके चलते प्रदेश में एक अक्टूबर से बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी। जिसके चलते लोगों को पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
हालांकि यह भी स्पष्ट किया गया है कि घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक ही सब्सिडी की राहत मिलेगी। 300 यूनिट से कम बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को स्लैब अनुसार 1.83 रुपये से लेकर 3.53 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी मिलती रहेगी। प्रतिमाह 300 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वालों को 1.03 रुपये की सब्सिडी अब नहीं मिलेगी। इन उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट 5.22 रुपये की जगह 6.25 रुपये चुकाने होंगे। 66 केवी से अधिक क्षमता वाली सप्लाई लेने वाले औद्योगिक उपभोक्ताओं को अब 5.66 से 6.06 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी।
सरकार ने यह दलील दी थी
पिछले दिनों सरकार ने यह दलील देते हुए बिजली के रेट बढ़ाने का निर्णय लिया था कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। जिसके चलते प्रदेश विद्युत निगम लगातार घाटे का सामना कर रहा है। जिसके चलते बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी को समाप्त करने का फैसला लिया गया है। दूसरी तरफ भाजपा ने सरकार के इस फैसले पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि लोगों को करोड़ों रुपए की गारंटियां देने वाली सरकार अब उनसे सुविधाएं छीन रही है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा सरकार ने कोरोना काल जैसा बुरा दौर झेला लेकिन जनता को दी जा रहीं सुविधाएं वापस नहीं लीं। जबकि मौजूदा सरकार खराब वित्तीय स्थिति का बहाना बनाकर लोगों की झेब पर ढाका डाल रही है।
ये भी पढ़ें : Himachal News : अग्रिपथ योजना भर्ती वर्ष 2024-25 के परिणाम घोषित