राज चौधरी, पठानकोट:
Shock To Bhoa Dr. Vinod Join BJP: आम आदमी पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब गांव नड़ोली से आप पार्टी के नेता डा. विनोद कुमार पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए। इस दौरान पठानकोट के एक होटल में प्रैस कांफेंस भी रखी गई जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा, बीजेपी नेता विनोद कुमार, नरिंद्र परमार पंजाब प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवक्ता योगेश ठाकुर भी विशेष तौर पर शामिल हुए और उन्होंने डा. विनोद कुमार को पार्टी का सिरोपा डालकर पार्टी ज्वाइन करवाई। (Shock To Bhoa Dr. Vinod Join BJP: आम आदमी पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब गांव नड़ोली से आप पार्टी के नेता डा. विनोद कुमार पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए।)
2017 में बने थे आप प्रत्याशी Shock To Bhoa Dr. Vinod Join BJP
जिलाध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि हलका भोआ में आप पार्टी को स्टेंड करने वाले गांव नड़ोली के रहने वाले डा. विनोद कुमार पहले व्यक्ति थे और 2017 में विधानसभा चुनावों के दौरान आप आदमी पार्टी की ओर से इन्हें पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया था और कुछ दिनों बाद पार्टी हाई कमान ने इनसे टिकट वापस लेकर किसी और को सौंप दी। इसके बाद डा. विनोद कुमार हलका भोआ से आजाद केंडीडेट के रूप में चुनाव लड़े।
दूसरे व्यक्ति को दिया था टिकट Shock To Bhoa Dr. Vinod Join BJP
अब भी फिर से आप पार्टी की ओर से इन्हें इस्तेमाल करके छोड़ दिया और इनकी जगह लाल चंद कटारूचक्क को टिकट देकर पार्टी प्रत्याशी घोषित कर दिया। डा. विनोद कुमार ने कहा कि आप पार्टी की फेरबदल नीतियों की वजह से ही उन्होंने पार्टी को अलविदा कहते हुए बीजेपी पार्टी का दामन थामा है। जिस पार्टी में व्यक्ति का मान सम्मान नहीं वह ज्यादातर नहीं चल पाती। पंजाब का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में ही है। कहा कि पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे। डा. विनोद कुमार के बीजेपी पार्टी ज्वाइन करने से बीजेपी प्रत्याशी सीमा देवी के हाथ मजबूत हुए है।
Also Read: उत्तर प्रदेश चुनाव: कहीं ईवीएम खराब कहीं चुनाव बहिष्कार तो कहीं चल रहे तंज
Also Read: दोपहर तक 36 फीसद मतदान, नोएडा में गति कम