Shock: FD interest rate will come down: State Bank of India: झटका: घटेगी एफडी ब्याज दर: भारतीय स्टेट बैंक

0
246

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है कि वो एफडी पर ब्याज दरों को घटाने जा रहा है। नई दरें 26 अगस्त से लागू होंगी।
बैंक ने घोषणा की है कि वो आगामी 26 अगस्त से बल्क और रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में कमी करेगा। बल्क डिपॉजिट की ब्याज दर में 0.30 फीसदी से लेकर के 0.70 फीसदी की कटौती होगी। वहीं रिटेल डिपॉजिट पर 0.10 फीसदी से लेकर के 0.50 फीसदी की कटौती होगी।
बचत खातों पर ब्याज की दर एक लाख से ऊपर के ब्याज पर तीन फीसदी और एक लाख रुपये से नीचे के जमा पर लोगों को 3.50 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा। एक मई को बैंक ने एलान किया था कि एक लाख रुपये से ज्यादा बैलेंस वाले सेविंग्स अकाउंट के इंटरेस्ट रेट को वह रेपो रेट से जोड़ेगा। फइक के रेट कट के बाद एसबीआई के बचत खाता धारकों को 2.65 फीसदी ब्याज मिलना चाहिए लेकिन बैंक अभी उन्हें ज्यादा ब्याज दे रहा है।