Shobha Yatra on Ramnavami रामनवमी पर नगर में निकाली विशाल शोभा यात्रा

0
509
Shobha Yatra on Ramnavami

Shobha Yatra on Ramnavami

आज समाज डिजिटल, हिसार
श्रीरामलीला कमेटी कटला के तत्वाधान में 125वें रामनवमी महोत्सव के उपलक्ष्य में अग्रसैन भवन में श्रीश्री 1008 अनन्तश्री विभूषित श्रीमद् जगदगुरु रामनुजाचार्य त्रिदंडी जियर स्वामी देवनारायणाचार्य महाराज के मुखारविंद से हुई श्रीराम कथा की समाप्ति पर आज प्रात: सुशीला भवन से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें दर्जनों झांकियां शामिल रही। इससे पूर्व हवन-यज्ञ हुआ। रामलीला कमेटी कटला के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा सैंकड़ों नगर वासियों ने हवन में आहुति डाली।

शोभा यात्रा में नगर की अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने दिया योगदान

कमेटी के उपप्रधान व मीडिया प्रभारी कुलप्रकाश गोयल बंटी ने बताया कि राम नवमी महोत्सव के उपलक्ष्य में सुशीला भवन से निकाली गई विशाल शोभा यात्रा को निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, उनकी धर्मपत्नी डॉ. प्रतिमा गुप्ता, शिक्षा बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह, लुवास के कुलपति डॉ. विनोद वर्मा व उद्योगपति राकेश बंसल, पार्षद कविता केडिय़ा, प्रवीन केडिय़ा ने यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।

शोभा यात्रा में नगर की अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने योगदान दिया। सभी अतिथियों का कमेटी के प्रधान सुरेन्द्र लाहौरिया, महामंत्री राजेश बंसल, उपप्रधान कुलप्रकाश गोयल बंटी, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार लोहिया व अन्य सदस्यों ने पटका व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ सभी अतिथियों ने झंडे उठाकर भाग लिया। विभिन्न बाजारों से होते हुए यात्रा का समापन वापिस सुशीला भवन में हुआ। यात्रा की समाप्ति पर भंडारा चलाया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया।

मोके पर मौजूद रहे यह लोग Shobha Yatra on Ramnavami

इस अवसर पर श्रीरामलीला कमेटी कटला के कमेटी कार्यकारिणी के सदस्य दिनेश जैन, मन्जुल गोयल, प्रवीन बंसल, राधेश्याम अग्रवाल, राजेन्द्र बंसल, रामनिवास के अलावा राहुल गोयल, राजेन्द्र गोयल, डॉ. सुभाष शर्मा, राकेश गुप्ता, ओ.पी.मित्तल, वीरभान बंसल, मुकेश बंसल, जनक गुप्ता, चंद्रभान सोनी, राजेश शर्मा, अनिल गोयल मंगालीवाले, संजीव शर्मा, गोपाल, विरेन्द्र लाहौरिया, आनंद प्रकाश गुप्ता, मनीश गोयल, विनोद अग्रवाल, सतीश बंसल, हरीश गोयल, अजय कुमार सिंगल, सुरेन्द्र बागड़ी, राजकुमार वर्मा, श्रीश्याम संग परिवार के प्रधान अनिल तनेजा व उनकी टीम के सदस्य रमेश जिंदल, प्रवीन कुमार, पीयूष तनेजा, मनोहर लाल सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

Shobha Yatra on Ramnavami

Read Also : ‘आदिपुरुष’ से जुड़ा प्रभास का फर्स्ट लुक शेयर Prabhas First Look From ‘Adipurush’

Connect With Us : Twitter Facebook