नई दिल्ली। पाकिस्तान के अनुभवी आॅलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक टी-20 फॉर्मेट में 9,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। मलिक ने कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में गयाना अमेजन वॉरियर्स के साथ खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया। इस मुकाबले में गयाना ने बाबाडोस त्रिडेंट्स को 30 रन से मात दे फाइनल में जगह बनाई। मलिक ने 19 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। मलिक के अब 356 टी-20 मैचों में 9,014 रन हो गए हैं। इसके अलावा उनके नाम 142 विकेट भी दर्ज हैं। टी-20 में मलिक ने 125.15 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
टी-20 क्रिकेट में मलिक ने 53 अर्द्धशतक लगाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम एक भी शतक दर्ज नहीं है। शतक के मामले में वेस्टइंडीज के विस्टोफटक बल्लेबाज क्रिस गेल सबसे ऊपर हैं। गेल ने टी-20 क्रिकेट में अब तक कुल 22 शतक लगा चुके हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है। उन्होंने इस फॉर्मेट में अबतक कुल 13,051 रन बना चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम हैं, जिन्होंने 9,922 रन बनाए हैं। क्रिस गेल के बाद ब्रेंडन मैकलम दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम टी-20 में सबसे अधिक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। मैकलम इस फॉर्मेट में कुल सात बार 100 या इससे अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं। वहीं इस मामले में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ही केरन पोलॉर्ड हैं, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 9,757 रन दर्ज है। इस फॉर्मेट में पोलार्ड ने एक शतक लगाया है।