लाहौर। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खराब शुरूआत हुई है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तानी टीम को 64 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन का बड़ा स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तानी टीम को महज 101 रन पर ढेर कर दिया। मेजबान टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान सरफराज अहमद फिर आलोचकों के निशाने पर हैं। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सरफराज को भ्रमित कप्तान बताया है। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से लोकप्रिय रहे शोएब की राय है कि सरफराज की रणनीति में भी धार नहीं है। उन्हें खुद को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर लाना चाहिए।
शोएब ने अपने यू-ट्यूब वीडियो में कहा-कप्तान के तौर पर सरफराज कन्फ्यूज है। मैं पिछले दो साल से उन्हें बल्लेबाजी में अपने को ऊपर लाने की बात कह रहा हूं। सरफराज के फॉर्म में आई गिरावट का कारण यह है कि उन्होंने पिछले दो साल से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है। अब वे इसकी कोशिश कर रहे हैं लेकिन रन नहीं बना पा रहे हैं। शोएब ने कहा-पाकिस्तान को बल्लेबाज के तौर पर उनकी कप्तान से ज्यादा जरूरत है। यदि सरफराज के बल्ले से रन निकलते हैं तो यह उनके और टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में अहमद शहजाद और उमर अकमल की भी वापसी हुई है। पहले टी20 मैच में ये दोनों बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जहां शहजाद ने 9 गेंदों पर केवल 4 रन बनाए, वहीं उमर अकमल तो पहली ही गेंद पर आउट हो गए। मैच में मिली नाकामी के बाद ये दोनों बल्लेबाज, आलोचकों के निशाने पर हैं। ऐसे में कोच मिस्बाह उल हक ने फैंस से संयम रखने की अपील की है।