नई दिल्ली। राजस्थान राजनीति मेंहर दिन नए बदलाव नए घटनाक्रम जुड़ते जा रहे हैं। अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी देव राम सैनी पर सीबीआई का शिकंजा कस रहा है। सैनी को पूछताछ के लिए सीबीआई ने मंगलवार को बुलाया। बा दें कि गहलोत के ओएसडी सैनी को सीबीआई ने 23 मई को चूरू में राज्य के पुलिस अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। गौरतलब है कि राजगढ़ के एसएचओ रहे विश्नोई की मौत के सिलसिले में बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली से सीबीआई की स्पेशल क्राइम यूनिट की एक टीम जयपुर में है। विश्नोई का शव चूरू में उनके सरकारी आवास की छत से लटका हुआ था। हालांकि सीबीआई की टीम का जांच ऐसे समय में हो रही है जब कि राजस्थान सरकार के खिलाफ सचिन पायलट और उनके समर्थक बगावत पर हैं। इस जांच के इस समय होने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैंहालांकि सूत्रों ने यह स्पष्ट किया कि एजेंसी राज्य सरकार द्वारा खुद को सौंपे गए मामले में पेशेवर तरीके से जांच कर रही है।