बल्लभगढ़ न्यूज (आज समाज) गोपाल अरोड़ा : पृथला विधानसभा के गांव पन्हैड़ा खुर्द में ग्रामीण युवा विकास समिति के द्वारा नशामुक्ति अभियान पुलिस प्रशासन के सहयोग से चलाया गया। जिसकी अध्यक्षता खड़ेश्री महाराज के द्वारा व थाना छायंसा के प्रभारी रविंद्र मलिक मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। समिति महासचिव गोपाल शास्त्री ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत खड़ेश्री महाराज वाले मंदिर से शुरूआत की गई है।

जिसमें गांव समाज के सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया। अभियान निरन्तर जारी रहेगा, क्योंकि नशा से युवा पीढ़ी को हानि पहुंचाई जा रही है। अक्सर देखने में आ आता है कि छोटी आयु के बच्चे बडों का अनुसरण करते हैं। अत: हमें युवाओं को नशे से दूर करना होगा। इस अवसर पर कर्मवीर अटाली व इंदरजीत ने युवाओं को नशे से दूर रहने की बात कही। समिति के अध्यक्ष नानक चंद ने कहा इस अभियान के तहत हमें स्कूल-स्कूल जाकर विद्यार्थियों को भी जागरुक करने की भी बहुत आवश्यकता है ताकि विद्यार्थियों को पहले से ही नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी देकर नशा से दूर किया जा सके।

कार्यक्रम के अन्त मे थाना प्रभारी रविंद्र मलिक ने उपस्थित सभी लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाते हुए कहा कि पहली बार दोस्ती के नाम पर किसी प्रकार का भी नशे युवाओं को नशे के खाई की तरफ ले जाता है इसलिए ऐसे मित्रों से अवश्य सावधान रहें। इस अवसर पर परमश्रद्धेय अत्री महाराज, सरपंच विष्णु मालिक, मा. रतन सिंह, रघु वत्स, समाजसेवी डीके शर्मा, देवेन्द्र मलिक प्रवक्ता, मदन, हरीश, इंद्राज मास्टर, प्रभु, देशा, रामी, बीरेंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे।