Punjab Crime News : 50 हजार रिश्वत लेता एसएचओ काबू

0
90
Punjab Crime News : 50 हजार रिश्वत लेता एसएचओ काबू
Punjab Crime News : 50 हजार रिश्वत लेता एसएचओ काबू

एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी, साथी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Punjab Crime News (आज समाज), कपूरथला : प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए सरकार प्रयासरत्त है। इसी के चलते मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए हुए हैं। सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के सपने को साकार करने में विजिलेंस ब्यूरो लगातार कार्य कर रहा है। ब्यूरो प्रदेश में रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों पर लगाम कसने में लगातार कामयाब हो रहा है। ऐसी ही एक कामयाबी हासिल करते हुए विजिलेंस ब्यूरो ने कपूरथला जिले के फगवाड़ा सिटी थाने में एसएचओ के तौर पर तैनात इंस्पेक्टर जतिंदर कुमार और उसके साथी जसकरन सिंह उर्फ जस्सा निवासी गांव बुर्ज हमीरा, जिला मोगा को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।

इस तरह की गई कार्रवाई

इस संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी कुलविन्दर कौर निवासी गांव चाचोकी, फगवाड़ा द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर की गई है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता आरोप लगाया कि उक्त पुलिस मुलाजिम ने मार्च में उसके लड़के हर्षदीप, उसकी पत्नी आशिमा और साले अंश शर्मा को उस समय हिरासत में लिया था जब वह फगवाड़ा के एक स्थानीय होटल में खाना खा रहे थे।

इसके उपरांत उसके पुत्र के विरुद्ध उक्त थाने में एनडीपीएस के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था। इसके बाद उक्त पुलिस मुलाजिम ने हर्षदीप की पत्नी और साले को इस केस में शामिल न करने के बदले 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की और शिकायतकर्ता ने दबाव में आकर उसे रिश्वत दे दी। इसके बाद उक्त आरोपियों ने फिर से 50 हजार रुपए की मांग की। शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर इंस्पेक्टर जतिन्दर कुमार और उसके साथी जसकरन सिंह को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 50,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्ध में विजिलेंस ब्यूरो के जालंधर रेंज थाने में केस दर्ज करके इस मामले की आगे जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : Punjab News : लोगों को गुमराह कर रहे कांग्रेस नेता : मान

यह भी पढ़ें : Punjab Crime News : बीएसएफ ने जब्त की 13 किलो 120 ग्राम हेरोइन