आज समाज डिजिटल, बहादुरगढ़:
SHO Arrested in Bahadurgrh: तकरीबन प्रन्द्रह रोज पहले वाइल्ड लाइफ अधिकारी बनकर एक दुकानदार से छह लाख रुपए ठगने के मामले में लाइनपार थाना के एसएचओ पीएसआई प्रमोद को काबू किया है। पुलिस को अरोपी एसएचओ के पास से 2 लाख 27 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं।
दरअसल, इस वारदात को लेकर आरंभ से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे। वारदात में शामिल एक आरोपी की गिरफ्तारी पर कार्ट ने रोक लगाई थी।
Read Also: 181 Covid Positive in Sonepat: सोनीपत में 181 नये कोरोना संक्रमित, 391 ठीक
इल्ड लाइफ आफिसर ( इंस्पेक्टर ) का पहचान पत्र भी दिखाया SHO Arrested in Bahadurgrh
बताया जाता है कि गांधी मार्केट में लकसे नाम से पंसारी की दुकान है जो कि अग्रवाल कॉलोनी निवासी विनीत गुप्ता की है। कुछ सामान लेने गत रविवार 16 जनवरी की शाम को एक फॉर्च्यूनर कार में 3 युवक उनकी दुकान पर आए। जब दुकानदार युवकों द्वारा मांगा गया सामान निकालने लगा तो तीन युवकों में से एक युवक ने थैला खोलते हुए कहा कि यह प्रतिबंधित वस्तु तुम्हारी दुकान में मिली है।
और उसने अपना नाम अभिषेक बताते हुए वाइल्ड लाइफ आफिसर ( इंस्पेक्टर ) का पहचान पत्र भी दिखाया। दूसरे युवक ने अपना नाम दीपक बताया। दोनों उसे लाइनपार थाने में ले आए और केस दर्ज कराने का भय दिखाकर विनीत और उसके चाचा से 6 लाख हड़प लिए।
Read Also: Newborn Dead Body Found In Bushes: देवभूमि में ममता शर्मसार, झाड़ियों से मिला नवजात का शव
वारदात के समय छुट्टी पर थे एसएचओ राजेश SHO Arrested in Bahadurgrh
बाद में विनीत की शिकायत पर लाइनपार थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था। एसएचओ राजेश वारदात के समय छुट्टी पर थे, जबकि पीएसआई प्रमोद कार्यवाहक एसएचओ का काम संभाल रहे थे। आरोप है कि दुकानदार से ठगे गए 6 लाख रुपए नकली वाइल्ड लाइफ अधिकारियों व पीएसआई प्रमोद ने आपस में बांट लिए थे।
लाइनपार थाना पुलिस की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए एसपी वसीम अकरम ने केस की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी थी। अब इस केस में नया मोड़ उस समय आया, जब पुलिस ने रिश्वत में ली गई रकम में से 2 लाख 27 हजार रुपए बरामद करते हुए पीएसआई प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में एक आरोपित की गिरफ्तारी पर अदालत द्वारा रोक भी लगाई जा चुकी है।
Read Also: Miscreants Fired Bullets बदमाशों ने कार सवार युवक पर बरसाई दनादन गोलियां, एक गंभीर
रिश्वत के 2.27 लाख रुपये किए रिकवर : एएसपी SHO Arrested in Bahadurgrh
मामले की जानकारी देते हुए अमित यशवर्धन, एएसपी (बादली) ने बताया कि दुकानदार को ठगने के मामले में पीएसआई प्रमोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से दुकानदार से लिए गए 2.27 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं। मुख्य आरोपियों द्वारा दुकानदार से रुपए ऐंठने के मामले में प्रमोद ने एफआईआर दर्ज करने का भय बनाया था और बाद में रकम बांट ली गई थी। अब इस केस में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं।
– अमित यशवर्धन, एएसपी (बादली)
Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन
Connect With Us : Twitter Facebook