SHO And ASI Suspended In Panipat : हत्या को कुदरती मौत बताकर मामले को रफादफा करने के आरोप में एसएचओ और एएसआई सस्पेंड 

0
125
Aaj Samaj (आज समाज),SHO And ASI Suspended In Panipat, पानीपत : पानीपत में थाने के एसएचओ और सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं इएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है। इन तीनों ने हत्या के केस में कुदरती मौत बताकर मामले को रफा-दफा कर दिया। मामला एसपी अजीत सिंह शेखावत के पास पहुंचा तो उन्होंने इसकी अलग से जांच कराई। जिसके बाद चांदनी बाग थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर कर्मबीर और एएसआई सतीश को सस्पेंड किया गया, जबकि इएसआई बलविंद्र को लाइनहाजिर करने का आदेश दे दिया। इस मामले में अब कई संदिग्ध आरोपियों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। सब इंस्पेक्टर कृष्ण को इस थाने का चार्ज सौंप दिया गया है। आरिफ, जिसकी हत्या के केस को पुलिस ने बीमारी से मौत का बना दिया। मृतक आरिफ दो बच्चों का पिता था। जिसमें बड़ा बेटा 5 साल का है। छोटी बेटी 3 साल की है। इसके अलावा पत्नी 4 माह की गर्भवती भी है।

एक नजर मामले पर 

बबैल नाका के पास रहने वाले राजू ने कहा कि 18 दिसंबर 2023 की रात करीब 7 बजे वह साथी आरिफ के साथ खाना खाने के लिए प्रेमी ढाबे में गया था। जहां आरिफ की ढाबे पर वेटर का काम करने वाले चौटाला नाम के युवक से कहासुनी हो गई। बहस बढ़ने पर चौटाला ने आरिफ से मारपीट शुरू कर दी। बाद में उसने फोन कर अपने दोस्तों को भी वहां बुला लिया। जिसके बाद बाइक पर उसके 4 साथी आ गए। उन्होंने वहां आते ही दोनों युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी बीच राजू वहां से भाग निकला। इसके बाद वे आरिफ को पीटते रहे। काफी देर बाद किसी से सूचना मिली कि आरिफ की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। मृतक आरिफ के भाई नफीस ने बताया कि वे मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास गए। जहां पुलिस ने परिजनों को कहा कि वे लिख कर दे दें कि आरिफ पिछले 8 दिन से बीमार था। जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि परिजनों के साथ मारपीट का चश्मदीद राजू भी गया था। यहां पुलिस ने आरोपी चौटाला को भी हिरासत में ले लिया है। मगर पुलिस ने हत्या होने से नकारते हुए प्राकृतिक मौत होने का ही दबाव बनाया। वहीं इस मामले में परिजनों ने एसपी अजीत शेखावत को शिकायत दी। जिसके बाद इसकी जांच सीआईए वन को सौंपी गई। जांच में ये सब खुलासे हुए।