Patiala Crime News : एफआईआर रद करने के लिए मांगी रिश्वत, एसएचओ, एएसआई काबू

0
109
Patiala Crime News : एफआईआर रद करने के लिए मांगी रिश्वत, एसएचओ, एएसआई काबू
Patiala Crime News : एफआईआर रद करने के लिए मांगी रिश्वत, एसएचओ, एएसआई काबू

Patiala Crime News (आज समाज), पटियाला: प्रदेश में भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विजिलेंस ब्यूरो भ्रष्टाचारी कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में उन कर्मचारियों व अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो भ्रष्टाचार में लिप्त थे या फिर हैं। इसी कड़ी में प्रदेश विजिलेंस ब्यूरों ने पटियाला जिले के थाने भादसों का पूर्व एसएचओ इंद्रजीत सिंह (पुलिस सब-इंस्पेक्टर) और सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) अमरजीत सिंह को 50,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : मेरा मकसद प्रदेश के लोगों की सेवा करना : मान

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : बादल परिवार ने केवल अपनी तिजोरी भरी : मान

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोनों पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाने पटियाला रेंज में पहले से दर्ज एफआईआर के तहत गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हाईवे पर लोगों को फंसाकर लूटती थी महिला, साथियों सहित काबू

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में रोडवेज का सफर होगा सुहावना

इसलिए मांग रहे थे रिश्वत

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आगे बताया कि यह केस एक शिकायत की जांच के बाद दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उक्त थाने में उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद करने के बदले इन पुलिसकर्मियों ने रिश्वत के रूप में 50 हजार रुपए लिए थे और इसके बाद 35 हजार रुपए और मांग रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : कांग्रेस को चब्बेवाल में झटका, कुलविंदर रसूलपुर आप में शामिल

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब में बदली उपचुनाव की तारीख, अब इस दिन होगा मतदान